facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

भारत में बनेगा Nothing Phone 2a, CEO कार्ल पेइ ने किया लॉन्च डेट का ऐलान

Nothing Phone 2a को पूराने स्मार्टफोन की तुलना में एक नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Last Updated- February 21, 2024 | 7:29 AM IST
nothing 2a

Nothing Phone 2a के लॉन्च डेट के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। कंपनी के सीईओ, कार्ल पेई, ने बताया कि यह स्मार्टफोन 5 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले, Nothing के संस्थापक और सीईओ, कार्ल पेई, ने कहा है कि अब Nothing फोन का निर्माण भारत में होगा। उम्मीद है कि नया मॉडल, Nothing Phone 2a, पहले मॉडल, Nothing Phone 1, की तुलना में काफी अपग्रेड होगा।

कहा जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन, Nothing Phone 2a, नवीनतम फ्लैगशिप मॉडल की तुलना में और भी सस्ता हो सकता है, हालांकि इसके फीचर्स थोड़े सीमित हो सकते हैं। कंपनी ने अभी तक आगामी हैंडसेट के डिजाइन या किसी विशिष्ट स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक्स सामने आई हैं और इसकी विशिष्टताओं के बारे में भी विस्तृत रिपोर्टें सामने आई हैं।

लीक में आई जानकारी के अनुसार, Gadget 360 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले लीक में बताया गया है कि Nothing Phone 2a की कीमत भारत में 30,000 रुपये तक हो सकती है। कंपनी इसे 8GB + 128GB और 12GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च कर सकती है।

इसके रंगों के बारे में बताया गया है कि इसे काले और सफेद रंगों में उपलब्ध किया जा सकता है। उम्मीद है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Ultra SoC का उपयोग होगा और इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले होगा, जो 120Hz Full-HD+ OLED स्क्रीन के साथ होगा।

फोटो और वीडियो के लिए, कंपनी दो 50-मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 32-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे की तरह सुविधा प्रदान कर सकती है। इसके अलावा, इसे कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और यह एंड्रॉयड 14-आधारित NothingOS 2.5 को आउट ऑफ द बॉक्स में लाएगा।

फोन के डिजाइन के बारे में लेटेस्ट लीक में डिज़ाइनर रेंडर ने बताया है कि Nothing Phone 2a को पूराने स्मार्टफोन की तुलना में एक नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे एक खास लुक देने का विचार कर रही है, जिसमें कुछ बुनियादी ब्रांड डिजाइन भी बना रहा है, जैसे कि कंपनी का ग्लिफ इंटरफेस और एक पारदर्शी रियर पैनल।

First Published - February 21, 2024 | 7:27 AM IST

संबंधित पोस्ट