facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

350 अंकों की तेजी के बावजूद FIIs क्यों बेच रहे हैं? F&O डेटा ने खोली पोल

निफ्टी की जोरदार रिकवरी के बावजूद F&O में FIIs की बिकवाली जारी, शॉर्ट पोजिशन बढ़ने से बाजार पर सवाल

Last Updated- January 13, 2026 | 9:12 AM IST
Nifty 50

सोमवार को निफ्टी में दिन के निचले स्तर से करीब 350 अंकों की जोरदार तेजी देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद डेरिवेटिव्स बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली जारी रही। NSE के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) डेटा के मुताबिक, FIIs लगातार चौथे कारोबारी दिन डेरिवेटिव सेगमेंट में नेट सेलर बने रहे।

US-India ट्रेड डील की खबर से बाजार में आई तेजी

सोमवार को निफ्टी पहले गिरकर 25,473 तक आ गया था। इसके बाद भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर के बयान से बाजार को सहारा मिला। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत मंगलवार, 13 जनवरी से शुरू हो सकती है। इस खबर के बाद निफ्टी में जोरदार रिकवरी हुई और यह 25,813 के हाई तक पहुंच गया। अंत में निफ्टी 107 अंकों की बढ़त के साथ 25,790 पर बंद हुआ।

इंडेक्स फ्यूचर्स में लगातार बिकवाली

हालांकि, बाजार की इस तेजी के बावजूद F&O डेटा कुछ और ही कहानी बता रहा है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, FIIs ने सोमवार को ₹1,227.84 करोड़ के इंडेक्स फ्यूचर्स बेचे। पिछले चार कारोबारी सत्रों में अब तक FIIs कुल मिलाकर ₹11,157.92 करोड़ के इंडेक्स फ्यूचर्स बेच चुके हैं।

Read Stock Market LIVE Updates 

शॉर्ट पोजिशन बढ़ा रहे हैं FIIs

डेटा से यह भी पता चलता है कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी फ्यूचर्स में FIIs का ओपन इंटरेस्ट 38.5% बढ़ा है। इन तीन दिनों में FIIs ने 49,624 निफ्टी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स बेचे, जबकि इस दौरान निफ्टी करीब 1.3% फिसला। इसका साफ मतलब है कि FIIs हाल के दिनों में निफ्टी फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजिशन बना रहे हैं।

FIIs का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो बेहद कम

NSE डेटा के मुताबिक, फिलहाल FIIs का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो सिर्फ 0.08 है। इसका मतलब यह है कि FIIs के करीब 92% पोजिशन शॉर्ट साइड पर हैं। यानी वे बाजार में गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इतना कम लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो कई बार बाजार के निचले स्तर पर सहारा भी बन सकता है।

दूसरे निवेशक क्या कर रहे हैं?

FIIs के उलट, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) और रिटेल निवेशक बाजार में ज्यादा लॉन्ग पोजिशन लिए हुए हैं। DIIs का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 2.0 और रिटेल निवेशकों का 2.8 है, यानी हर एक शॉर्ट के मुकाबले करीब तीन लॉन्ग पोजिशन। वहीं, प्रोप्राइटरी ट्रेडर्स का लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 1.6 के आसपास है।

निफ्टी का आगे का आउटलुक

बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि US टैरिफ से जुड़ी चर्चाओं और Q3 नतीजों के चलते आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। Angel One के टेक्निकल एनालिस्ट ओशो कृष्णन के मुताबिक, निफ्टी को ऊपर की ओर 25,900 के आसपास रुकावट मिल सकती है और इसके बाद 26,000 एक मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा। उनका कहना है कि इन स्तरों के ऊपर मजबूती से निकलने पर ही बाजार में फिर से तेजी का माहौल बनेगा।

नीचे की तरफ, 25,680–25,650 का स्तर अहम सपोर्ट माना जा रहा है। इसके अलावा 25,500–25,470 का जोन मजबूत सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है।

SAMCO Securities के डेरिवेटिव एनालिस्ट धुपेश धामेजा का भी मानना है कि जब तक निफ्टी 26,000 के नीचे है, तब तक ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव बना रह सकता है। उनके अनुसार, फिलहाल निफ्टी 25,500 से 26,000 के दायरे में फंसा हुआ है और इसी रेंज के बाहर निकलने से अगली बड़ी चाल तय होगी।

First Published - January 13, 2026 | 9:03 AM IST

संबंधित पोस्ट