facebookmetapixel
Indigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका

Amagi Media Labs का ₹1,788 करोड़ का IPO खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं? जानें ब्रोकरेज का नजरिया

Amagi Media Labs IPO: यह साल 2026 का दूसरा मैनबॉर्ड आईपीओ है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 343 से 361 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Last Updated- January 13, 2026 | 8:58 AM IST
Amagi Media Labs IPO

Amagi Media Labs IPO: डिजिटल वीडियो कंटेंट को स्ट्रीम करने और उससे कमाई (monetise) में मीडिया कंपनियों की मदद करने वाली कंपनी अमागी मीडिया लैब्स (Amagi Media Labs) का आईपीओ 13 जनवरी से सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। यह अप्लाई करने के लिए 16 जनवरी (शुक्रवार) तक खुला रहेगा। यह साल 2026 का दूसरा मैनबॉर्ड आईपीओ है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 343 से 361 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

यह आईपीओ दो हिस्सों में होगा। इसमें 816 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 2.7 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) की जाएगी। इसकी कीमत अपर प्राइस बैंड पर 972.6 करोड़ रुपये है। इस तरह कुल इश्यू साइज 1,788.6 करोड़ रुपये है।

आईपीओ के तहत कुल इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIBs), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) और बाकी 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। ऑफर फॉर सेल के तहत पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड I और II, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स X – मॉरीशस, एक्सेल इंडिया VI (मॉरीशस) लिमिटेड, ट्रुडी होल्डिंग्स और कुछ इंडिविजुअल शेयरहोल्डर अपने शेयर बेचेंगे।

Amagi Media Labs IPO GMP

अमागी मीडिया लैब्स के जीएमपी की बात करें तो यह ग्रे मार्केट में कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है। इंवेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, नॉन-लिस्टेड शेयर मंगलवार को 381 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 361 रुपये से 20 रुपये या 5 प्रतिशत ज्यादा है। अगर लिस्टिंग के दिन भी यही रुझान रहते है तो निवेशकों को एक लॉट पर 820 रुपये का फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Bharat Coking Coal IPO: GMP 45% ऊपर, पहले ही दिन 8 गुना अप्लाई; सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ?

Amagi Media Labs IPO: निवेश करें या नहीं?

अरिहंत कैपिटल 

अरिहंत कैपिटल के विश्लेषकों के मुताबिक, अमागी को दुनिया भर में कनेक्टेड टीवी और FAST प्लेटफॉर्म की ओर दर्शकों और एडवरटाइजर्स के बढ़ते रुझान का फायदा मिलने की अच्छी स्थिति में माना जा रहा है। कंपनी का एंड-टू-एंड, क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म और एआई पर आधारित क्षमताएं ग्राहकों तक गहरी पहुंच, बेहतर कमाई और लगातार राजस्व वृद्धि में मदद कर सकती हैं।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मजबूत ग्राहक बनाए रखने की क्षमता, वैश्विक स्तर पर बढ़ती स्वीकार्यता और टेक्नोलॉजी व डेटा एनालिटिक्स में लगातार निवेश से कंपनी तेजी से विस्तार कर सकेगी और मीडिया कंपनियों के लिए एक लंबे समय के टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करेगी।अरिहंत कैपिटल ने इस आईपीओ को ‘लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें: NSE लिस्टिंग के लिए कर रही बड़ी तैयारी, मार्च में IPO दस्तावेज जमा करने की योजना

एसबीआई सिक्योरिटीज – न्यूट्रल

एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, एच1 एफवाई26 के वित्तीय नतीजों के आधार पर अमागी मीडिया लैब्स पूरे वित्त वर्ष 2026 में मुनाफे में आ सकती है। हालांकि, वैश्विक मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में विलय और इंटीग्रेटिड का दौर चल रहा है, खासकर अमागी के प्रमुख बाजार उत्तर अमेरिका में, जिसका असर कंपनी की कीमत तय करने की ताकत पर पड़ सकता है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस इश्यू को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कुछ तिमाहियों तक कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

First Published - January 13, 2026 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट