facebookmetapixel
हाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसला

Mahindra ने EV ‘BE 6e’ का ब्रांड नाम बदलकर ‘BE 6’ किया, कहा-ट्रेडमार्क के लिए मजबूती से लड़ेंगे

बता दें कि एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के मालिक इंटरग्लोब एविएशन ने एमएंडएम के अपने नए ईवी ब्रांड में 6ई के इस्तेमाल को लेकर उसे अदालत में घसीटा है।

Last Updated- December 07, 2024 | 6:14 PM IST
Crisis on Mahindra's electric car BE 6E! IndiGo dragged to court, know what is the dispute Mahindra की इलेक्ट्रिक कार BE 6E पर संकट! IndiGo ने कोर्ट में घसीटा, जानें क्या है विवाद

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल Mahindra BE 6e का नाम बदल दिया है। ऑटो कंपनी ने इसका बदलकर Mahindra BE 6 कर दिया है।

कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड का नाम बदलकर ‘बीई 6’ करने का फैसला किया है। कंपनी ने साथ ही कहा कि वह ट्रेडमार्क ‘बीई 6ई’ के लिए इंटरग्लोब एविएशन के साथ अदालत में मजबूती से मुकाबला जारी रखेगी।

कंपनी ने क्यों बदला Mahindra EV BE 6e का नाम ?

बता दें कि एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के मालिक इंटरग्लोब एविएशन ने एमएंडएम के अपने नए ईवी ब्रांड में 6ई के इस्तेमाल को लेकर उसे अदालत में घसीटा है।

एमएंडएम ने एक बयान में कहा, ”हमें यह अनुचित लगता है कि दो बड़ी, भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियां एक विचलित करने वाले और अनावश्यक संघर्ष में शामिल हों, जबकि वास्तव में हमें एक-दूसरे की वृद्धि और विस्तार का समर्थन करना चाहिए।”

बयान में आगे कहा गया कि इसलिए कंपनी अपने उत्पाद को ‘बीई 6’ के रूप में ब्रांड करने का फैसला कर रही है। एमएंडएम ने कहा, ”हालांकि, हम मानते हैं कि इंडिगो का दावा निराधार है और अगर इसे चुनौती नहीं दी जाती है, तो यह वर्ण-संख्यात्मक 2-अक्षर वाले चिह्नों पर एकाधिकार करने की एक अस्वस्थ मिसाल कायम करेगा, जबकि हमारा चिह्न विशिष्ट और अलग है। यह सभी उद्योगों और क्षेत्रों की सभी कंपनियों के लिए बहुत बड़ी बाधा होगी।”

कंपनी ने कहा कि वह अदालत में इसका दृढ़ता से विरोध करना जारी रखेगी और ब्रांड नाम बीई 6ई पर अपना अधिकार सुरक्षित रखेगी।

First Published - December 7, 2024 | 6:03 PM IST

संबंधित पोस्ट