facebookmetapixel
IBBI ने IBC नियमों में संशोधन कर परिसमापन प्रक्रिया में कंपनी को चालू हालत में बेचने का प्रावधान किया खत्मरिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे बेंचमार्क पर बाजार मूल्यांकन ज्यादा आकर्षक जुलाई-सितंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का समेकित शुद्ध लाभ 75 फीसदी बढ़ाभारत ने अमेरिका के 50% टैरिफ पर सतर्क रुख अपनाया, निर्यातकों के लिए राहत पैकेज पर विचार जारीसिल्वर ईटीएफ की चमक पड़ रही फीकी, कीमतें एनएवी के करीब लौटींभारत को आसियान देशों से लंबित व्यापार मुद्दों पर जल्द समाधान की उम्मीद, सुलझ सकते हैं पुराने मुद्देदूसरी तिमाही का पूर्वानुमान : घरेलू वृद्धि और निर्यात से फार्मा को मिलेगी ताकतरिलायंस इंडस्ट्रीज को रिटेल से ताकत, ग्रोस रेवेन्यू ₹90,000 करोड़ के पार निकला; ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिशICICI बैंक और टाटा मेमोरियल मिलकर बनाएंगे ₹625 करोड़ का कैंसर अस्पताल, 2027 तक पूरा होगाUTI MF की कमाल की स्कीम! 16 साल में ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹72 लाख; देखें कहां लगा है पैसा

Diwali 2025: धनतेरस पर ऑटो बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा कारें हुईं डिलीवर

बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और हुंडई मोटर इंडिया ने धनतेरस पर रिकॉर्ड सेल्स दर्ज कीं

Last Updated- October 19, 2025 | 6:51 PM IST
Cars (Auto Sector)
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इस बार दिवाली का त्योहार आते ही भारत का पैसेंजर व्हीकल बाजार जोरदार तरीके से उछाल मार रहा है। धनतेरस के दिन ऑटोमेकर्स ने न सिर्फ बिक्री के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि एक ही दिन में 100,000 से ज्यादा गाड़ियां डिलीवर करने का माइलस्टोन भी हासिल किया। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, ये सेल्स एक दिन में 8,500 से 10,000 करोड़ रुपए की वैल्यू वाली हैं। हर गाड़ी की औसत कीमत 8.5 से 10 लाख रुपए मानकर ये आंकड़ा निकाला गया है।

बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और हुंडई मोटर इंडिया ने धनतेरस पर रिकॉर्ड सेल्स दर्ज कीं। ये सब जीएसटी 2.0 की राहत और ग्राहकों के जोश की वजह से हुआ। छोटी कारों की डिमांड अचानक बढ़ गई है। पहले एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 75,000 से 80,000 गाड़ियां बिकती थीं, लेकिन अब ये आंकड़ा पार हो गया।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस के वाइस प्रेसिडेंट साई गिरिधर ने कहा कि इंडस्ट्री ने पहली बार एक दिन में 100,000 यूनिट्स का आंकड़ा छुआ। ये सिर्फ धनतेरस का नहीं, बल्कि नवरात्रि का भी बेस्ट परफॉर्मेंस रहा। दिवाली का सीजन तो अब तक का सबसे शानदार होने वाला है। गिरिधर ने बताया कि छोटी कारों की मांग ने बाजार को नई रफ्तार दी। ग्राहक अब पहले से ज्यादा उत्साहित हैं।

शुभ मुहूर्त धनतेरस पर शनिवार दोपहर 12:18 बजे से शुरू हुआ और रविवार दोपहर 1:51 बजे तक चला। इस दौरान शोरूम रात देर तक खुले रहे। डीलर्स ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई पंडितों का इंतजाम किया। लोग अपनी पसंद के मुहूर्त में गाड़ी लेने पहुंचे। बाजार में त्योहार की वजह से रौनक है। जीएसटी की नई दरों ने छोटी कारों को सस्ता बनाया, जिससे बिक्री में तेजी आई।

मारुति सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने धनतेरस पर अपनी अब तक की सबसे ज्यादा डिलीवरी की। उन्होंने पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार किया। ये पिछले साल के 42,000 यूनिट्स से 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने शनिवार शाम 6 बजे बताया कि उस दिन 41,000 डिलीवरी हो सकती हैं। रविवार को 10,000 और ग्राहक गाड़ी ले सकते हैं। कुल मिलाकर 51,000 यूनिट्स तक पहुंचने की उम्मीद है।

Also Read: त्योहारों में हाइब्रिड कारों की धूम, पेट्रोल और ईवी को पछाड़कर बनीं खरीदारों की पहली पसंद

पिछले महीने जीएसटी राहत आने के बाद कंपनी को 450,000 बुकिंग्स मिलीं। रिटेल सेल्स 325,000 यूनिट्स रही। बनर्जी ने कहा कि पिछले साल धनतेरस पर 42,000 डिलीवरी हुई थीं। इस बार 50,000 पार करना बड़ा माइलस्टोन है। डीलर्स ने तीन-चार पंडित रखे। ग्राहक मुहूर्त चुनकर आ रहे हैं। नवरात्रि से ही सेल्स बढ़ रही है। अब रोजाना 14,000 बुकिंग्स आ रही हैं। एक महीने में 450,000 बुकिंग्स हो चुकी हैं। छोटी कारों की सेल्स 94,000 यूनिट्स तक पहुंची। कुल रिटेल 350,000 है। कंपनी की प्रोडक्शन टीम त्योहार के वीकेंड पर भी काम कर रही है। छोटी कारों में अच्छी डिमांड बनी हुई है।

टाटा और हुंडई ने भी दिखाया दम

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने धनतेरस और दिवाली पीरियड में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई। पिछले साल 15,000 यूनिट्स डिलीवर हुई थीं। इस बार 25,000 तक पहुंच सकती हैं। कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कमत ने कहा कि इस साल डिलीवरी दो-तीन दिनों में फैली हुई है। मुहूर्त के हिसाब से ग्राहक आ रहे हैं। डिमांड मजबूत है। जीएसटी 2.0 ने और रफ्तार दी।

जीएसटी की नई दरों में 4 मीटर तक की लंबाई वाली कारों पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया। 1,200 सीसी तक के इंजन वाली कारों पर सेस हटा दिया। इससे छोटी कारें सस्ती हो गईं। ग्राहक अब आसानी से खरीद रहे हैं।

हुंडई मोटर इंडिया ने भी अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया। कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने बताया कि इस साल धनतेरस शनिवार को पड़ने से डिलीवरी कई दिनों में फैली है। ग्राहकों की डिमांड जोरदार है। 14,000 यूनिट्स तक डिलीवरी हो सकती है। ये पिछले साल से 20 प्रतिशत ज्यादा है। त्योहार का माहौल, बाजार की रौनक और जीएसटी 2.0 का असर दिख रहा है।

कुल मिलाकर, बाजार में छोटी कारों की मांग ने सबको उत्साहित किया है। कंपनियां बुकिंग्स और डिलीवरी में व्यस्त हैं। त्योहार ने ऑटो सेक्टर को नई जान दी।

First Published - October 19, 2025 | 6:51 PM IST

संबंधित पोस्ट