facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्टहाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपी

Hyundai ने उतारी नई Grand i10 Nios, कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू

Last Updated- January 20, 2023 | 2:05 PM IST
Hyundai

नामी कोरियाई कार कंपनी Hyundai ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक Grand i10 Nios का facelift version आज भारतीय बाजार में पेश कर दिया। कार की एक्स-शोरूम कीमत 5,68,500 रुपये से शुरू हो रही है। कंपनी ने इसी महीने कार से पर्दा उठाया था और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी।

Hyundai Motor India के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने वर्चुअल प्रेंस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को बताया कि एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा ट्रिम्स में उतारी गई नई i10 Nios में एरा वैरिएंट की कीमत 5,68,500 रुपये और सबसे ऊंचे मैनुअल वैरिएंट एस्टा की एक्स-शोरूम कीमत 7,92,700 रुपये है। ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 7,22,700 रुपये से 8,46,500 रुपये तक है। इसका CNG वैरिएंट 7.56 लाख रुपये और 8,11,400 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ आ रहा है।

गर्ग ने कहा कि कंपनी के लिए बिक्री के लिहाज से नई कार की बहुत अहमियत है। उन्होंने बताया कि पिछले साल कंपनी ने लगभग 1 लाख i10 Nios बेची थीं और इस साल भी उसे काफी अच्छी बिक्री की उम्मीद है। मगर उन्होंने कोई निश्चित आंकड़ा देने से इनकार कर दिया। अलबत्ता उन्होंने यह जरूर कहा कि भारत में बनी यह कार 80 से भी ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट की जाएगी।

नई i10 Nios में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान दिया गया है। यात्रियों की सेफ्टी के लिए इसके एंट्री मॉडल में 4 एयरबैग दिए गए हैं। कार के टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। हैचबैक सेगमेंट में 6 एयरबैग वाली यह पहली कार है।

हैचबैक सेगमेंट में Maruti Suzuki Swift और Ignis तथा Tata Tiago से सीधे टक्कर लेने वाली i10 Nios में तीन तरह के इंजन दिए गए हैं। 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। इसी इंजन के साथ CNG विकल्प भी दिया गया है। मैनुअल इंजन के साथ i10 Nios 20.7 किलोमीटर/घंटा दौड़ती है और ऑटोमैटिक वैरिएंट 20.1 किमी/घंटा चलता है। CNG इंजन 27.3 किमी/घंटा का माइलेज देता है। Hyundai ने दावा किया कि Kappa इंजन 1 अप्रैल से लागू होने वाले Real Driving Emission (RDE) नॉर्म्स पर खरा उतरता है।

Hyundai India ने साफ किया कि हैचबैक सेगमेंट में डीजल या हाइब्रिड इंजन लाने का उसका फिलहाल कोई इरादा नहीं है। गर्ग ने कहा, ‘पूरी इंडस्ट्री में यही देखा गया है कि हैचबैक सेगमेंट में डीजल इंजल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती है। इसमें पेट्रोल और CNG को ही पसंद किया जाता रहा है। इसलिए हम इन्हीं दोनों इंजनों पर फोकस करेंगे। हमारी CNG कारों की बिक्री पिछले 2 साल में बहुत बढ़ गई है और इसके बरकरार रहने का हमें भरोसा है।’

Auto Expo 2023 में इसी महीने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 5 पेश करने वाली कोरियाई कंपनी कॉम्पैक्ट सिडैन सेगमेंट में Aura का भी Facelift Version लाने वाली है। हालांकि इसकी तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

First Published - January 20, 2023 | 1:54 PM IST

संबंधित पोस्ट