facebookmetapixel
Nifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारी

Google Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारी

गूगल ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल ‘Gemini’ को Google Maps में जोड़ा; भारत में जल्द लॉन्च होगी यह सुविधा - ड्राइव करते समय मिलेगी रीयल-टाइम जानकारी, सुझाव और अलर्ट

Last Updated- November 07, 2025 | 9:11 AM IST
Google Maps launches Air View+ feature, AQI will tell you where you are, know how? Google Maps ने लॉन्च किया एयर व्यू+ फीचर, जहां रहेंगे मौजूद वहां का बताएगा AQI, जानिए कैसे?

गूगल मैप्स ने अपने गूगल के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) को जेमिनाई मैप्स में एकीकृत करने की घोषणा की है। गूगल मैप्स ने गुरुवार को कहा कि इससे उपयोगकर्ता वाहन चलाते समय (नैविगेशन) रेस्तरां, दुकानों और अन्य दूसरी चीजों की मोटी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। भारत में गूगल मैप्स की महाप्रबंधक ललिता रमानी ने कहा कि यह सुविधा जल्द ही भारत में शुरू की जाएगी।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई)-संचालित चैटबॉट के एकीकरण से उपयोगकर्ताओं को अन्य महत्त्वपूर्ण विवरण प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। इनमें किसी विशेष गंतव्य पर पार्किंग की संभावित उपलब्धता आदि शामिल हैं। कंपनी ने कहा,‘जेमिनाई सक्रिय रूप से मैप्स की समीक्षाओं और वेब सामग्री का विश्लेषण और संक्षिप्त जानकारियां देगा ताकि उपयोगकर्ताओं को किसी स्थान के बारे में सबसे उपयोगी, सटीक और व्यावहारिक सुझाव मिल सकें।

उपयोगकर्ता के वहां पहुंचने से पहले ही उन्हें ये सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी।‘इसके अलावा गूगल मैप्स एक सक्रिय ट्रैफिक अलर्ट सुविधा भी शुरू करेगा जो सड़क पर आगे आने वाली बड़ी ट्रैफिक बाधाओं या देरी के बारे में उपयोगकर्ताओं को स्वचालित रूप से सूचित करेगा। इसके साथ ही आवागमन में लगने वाले अनुमानित समय के बारे में भी बताएगा। नागरिक प्राधिकरणों से प्राप्त जानकारी के आधार पर गूगल भारत के लिए दुर्घटना की आशंका वाले क्षेत्रों की चेतावनी भी जारी करेगा जो उपयोगकर्ताओं को ऐसे क्षेत्रों के पास पहुंचने पर सतर्क करेगा ताकि वे समय रहते सचेत हो पाएं।

गूगल ने कहा, ‘गाड़ी चलाते समय गूगल मैप्स सड़क के लिए गति सीमा प्रदर्शित करेगा (ऐप में स्पीडोमीटर के ठीक बगल में) जिससे आपको अधिक आत्मविश्वास के साथ वाहन चलाने में मदद मिलेगी।‘

First Published - November 7, 2025 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट