facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

April Auto Sales: वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में 2.95% बढ़ी, अप्रैल में बिक गई 22.87 लाख यूनिट

फाडा ने कहा कि कमर्शियल वाहनों (CV) को छोड़कर सभी श्रेणियों में अप्रैल में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Last Updated- May 05, 2025 | 12:18 PM IST
Automobile sales inch up 2.95% in April, CV sales see decline, says Fada

April Auto Sales: देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री इस साल अप्रैल में मामूली 2.95% बढ़कर 22,87,952 यूनिट हो गई। वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी है। फाडा ने कहा कि चैत्र नवरात्रि, अक्षय तृतीया, बंगाली नव वर्ष, बैसाखी और विशु के आसपास ग्राहकों द्वारा खरीदारी पूरी करने से अप्रैल का अंत पॉजिटिव रुख के साथ हुआ। अप्रैल, 2024 में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 22,22,463 यूनिट रही थी।

कमर्शियल वाहनों की ब्रिकी घटी

फाडा ने कहा कि कमर्शियल वाहनों (CV) को छोड़कर सभी श्रेणियों में अप्रैल में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। समीक्षाधीन अवधि में दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन और ट्रैक्टर बिक्री में क्रमशः 2.25%, 24.5%, 1.5% और 7.5% की बढ़ोतरी हुई। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत घट गई। अप्रैल में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 16,86,774 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 16,49,591 यूनिट रही थी। इस तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री में 2.25% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। समीक्षाधीन महीने में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 3,49,939 यूनिट रही, जबकि अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 3,44,594 यूनिट रहा था। इस तरह यात्री वाहनों की बिक्री 1.55% बढ़ी।

Also read: Microsoft ने Skype को कहा अलविदा, अब Teams होगा नया चैटिंग प्लेटफॉर्म

टैरिफ वॉर थमने से बाजार में सुधार

फाडा के अध्यक्ष सी एस विग्नेश्वर ने कहा, ‘‘टैरिफ वॉर थमने के साथ शेयर बाजारों में सुधार हुआ है। ऐसे में निवेशकों की चिंता कम हुई है। इस तरह ग्राहकों ने चैत्र नवरात्रि, अक्षय तृतीया, बंगाली नव वर्ष, बैसाखी और विशु का लाभ उठाकर खरीदारी पूरी की, जिससे अप्रैल का आंकड़ा पॉजिटव रहा।’’ पिछले महीने वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 1.05% घटकर 90,558 यूनिट रह गई, जबकि अप्रैल, 2024 में यह 91,516 यूनिट रही थी।

दूसरी ओर, ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री 7.56% बढ़कर 60,915 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 56,635 यूनिट थी। फाडा ने कहा कि अप्रैल में तिपहिया सेगमेंट में जोरदार तेजी देखने को मिली। माह के दौरान तिपहिया की खुदरा बिक्री 24.51% बढ़कर 99,766 यूनिट हो गई। अप्रैल, 2024 में 80,127 तिपहिया बिके थे।

First Published - May 5, 2025 | 12:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट