FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल
अन्य समाचार 0600 पंजाबी दर्पण
'

0600 पंजाबी दर्पण

PTI

- October,14 2013 10:13 AM IST

आज पौं फटते ही मां दुर्गा की विदाई की तैयारियां होने लगीं क्योंकि उनके भक्त यह भली भांति जानते थे कि चार दिन के उत्सव के बाद अब मां पृथ्वी पर अपना प्रवास समाप्त कर अपने कैलाश धाम वापस लौट जाएंगी।

महिलाओं ने सिंदूर खेला की रस्म निभाते हुए एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाया और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।

बिजोय के मौके पर सभी आयु के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया।

शाम में मां की प्रतिमाओं के साथ लोगों के रेले हुबली नदी की ओर चल पड़े, जहां पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मां को विदा किया गया।

विसर्जन की इस अद्भुत वेला में बहुत से विदेशी पर्यटकों ने इन पलों को अपने कैमरों में कैद कर लिया।

पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।

पुलिस अधिकारियों के अलावा नागरिक सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त में लगे थे। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट और रिवर ट्रैफिक पुलिस के जवान विसर्जन प्रक्रिया में मदद कर रहे थे, जबकि भारतीय नौसेना की स्पीड बोट पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थीं।

संबंधित पोस्ट