वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर विनिर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) ने आज कहा कि वह कंबाइन हार्वेस्टर और फॉरेस्टरी मशीन क्षेत्र की फिनलैंड की अपनी सहायक कंपनी सैम्पो रोसेनल्यू ओई को 52 करोड़ रुपये में टेरा को बेचेगी।
कंपनी ने टेरा याटिरिम टेक्नोलोजी होल्डिंग एनोनिम सरकेटी (टेरा) के साथ शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया है। इसके तहत वह टेरा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को सैम्पो रोसेनल्यू ओई में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने पर सहमत हो गई है। सैम्पो ने साल 2024 में 4.1 करोड़ यूरो की शुद्ध बिक्री दर्ज की थी।
इस विनिवेश से सैम्पो पर एमऐंडएम का स्वामित्व खत्म हो जाएगा। इसका अधिग्रहण उसने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में किया था। कंपनी ने कहा कि यह सौदा पूरा होने की संभावित तिथि 6 अक्टूबर, 2025 है।
कंपनी ने कहा कि यह सौदा दीर्घकालिक वृद्धि के अवसरों पर एमऐंडएम के रणनीतिक रूप से जोर दिए जाने के अनुरूप है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को दुरुस्त कर रही है ताकि मुख्य कारोबारी क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा सके।
एमऐंडएम ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘सैम्पो का स्वामित्व नए मालिक को हस्तांतरित करने के संबंध में कंपनी का मानना है कि इससे सैम्पो को अपनी समृद्ध विरासत और फिनलैंड बाजार की समझ के आधार पर नवाचार और विकास के नए रास्ते अपनाने में मदद मिलेगी।’
साल 1853 में स्थापित सैम्पो रोसेनल्यू को कंबाइन हार्वेस्टर और फॉरेस्टरी मशीनों के विनिर्माण में विशेषज्ञता है और महिंद्रा समूह का हिस्सा बनने के बाद से उसने समूह को सार्थक योगदान दिया है।