भारत और पड़ोस के दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में दशहरा के लंबे सप्ताहांत के लिए होटल और पर्यटन कंपनियों को अच्छी-खासी मांग देखने को मिल रही है और यह मांग सालाना आधार पर 25 फीसदी तक है। इससे अंदाजा मिलता है कि भारतीय पर्यटकों के बीच सप्ताहांत के दौरान यात्रा के लिए दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों की लोकप्रियता बढ़ रही है। इसी कारण होटल और पर्यटन उद्योग के बीच यह उम्मीद जगी है कि दीवाली और नए साल की अवधि के दौरान भी पर्यटन से जुड़ी मांग में तेजी देखने को मिलेगी।
पिछले साल की तुलना में इस दशहरा में बुकिंग की मांग में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है और ईजमाईट्रिप के मुताबिक मांग में करीब 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी है। दशहरा त्योहार के दौरान 2 अक्टूबर से होटल बुकिंग में 14-16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और रूम की दरों में सालाना 30 फीसदी की बढ़ोतरी है। ईजमाई ट्रिप के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में अग्रिम हवाई किराया भी बढ़ गया है और नॉन स्टॉप विमान यात्रा के लिए एक तरफ का औसतन किराया करीब 14,000 रुपये से 15,000 रुपये तक है।
उद्योग विश्लेषकों का कहना है कि दशहरा सप्ताहांत के दौरान यात्रा करने वालों में परिवार, दंपती और दोस्तों के समूह हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए इस त्योहारी सीजन पर सेल और छूट की पेशकश कर रही हैं जबकि होटलों में मेहमानों के लिए कई सांस्कृतिक आयोजनों का इंतजाम करने के साथ ही खान-पान के बेहतरीन अनुभव देने की तैयारी भी की जा रही है।
एक ट्रैवल मंच थ्रिलोफिलिया के सह संस्थापक अभिषेक डागा का कहना है कि मॉनसून का सीजन लंबे समय तक बरकरार रहने के बावजूद भी पिछले साल की तुलना में बुकिंग में 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
ईजमाईट्रिप के सह संस्थापक और सीईओ रिकांत पिट्टी ने कहा, ‘यात्रियों के बीच राजस्थान की काफी लोकप्रियता है लेकिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और केरल के लिए भी यात्रियों में आकर्षण है। इसके अलावा थोड़ी कम मशहूर जगहें जैसे कि गांडीकोटा, पंचमढ़ी, हम्पी, एनेगुंडी और बिनसर को लेकर भी लोगों में उत्साह दिख रहा है।’
पिट्टी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एशिया-प्रशांत क्षेत्रों के लिए मांग देखी जा रही है जिनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड, सिंगापुर, वियतनाम, बाली और हांगकांग को लोगों ने खूब सर्च किया है।
रैडिसन होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) दक्षिण एशिया निखिल शर्मा कहते हैं, ‘हम पॉन्डिचेरी, महाबलीपुरम, उदयपुर, जयपुर, उत्तराखंड और गोवा जैसी जगहों पर भी मांग में तेजी देख रहे हैं और मुमकिन है कि लंबे सप्ताहांत के दौरान होटलों की पूरी बुकिंग हो जाए।’शर्मा का कहना है कि लंबे सप्ताहांत के दौरान रैडिसन होटल में भी आने वाले पर्यटकों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और सामान्य अवधि के दौरान औसत कमरे की दरें करीब 30 फीसदी महंगी हैं। परिवारों और युगलों ने खूब बुकिंग कराई है और इसके अलावा दोस्तों के समूहों और विस्तारित परिवार के लोग भी बुकिंग कराने में पीछे नहीं हैं जिसके कारण दीवाली, क्रिसमस और नए साल को लेकर भी उम्मीदें बढ़ रही हैं।
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान देखे गए रुझान के मुताबिक ही इस बार भी दशहरा में पर्यटन क्षेत्र में उत्साह दिख रहा है।
इक्सिगो के मुताबिक, दशहरा के सप्ताह के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर फ्लाइट बुकिंग में दोहरे अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इक्सिगो के समूह सीईओ आलोक बाजपेयी का कहना है, ‘परंपरागत तौर पर पर्यटक 4 दिन लंबे सप्ताहांत की योजना बनाते हैं लेकिन इस साल कई पेशेवर लोग दशहरा से पहले और बाद में भी अतिरिक्त छुट्टी ले रहे हैं ताकि यह 5-7 दिनों का ब्रेक हो जाए।’
वह कहते हैं, ‘इसके अलावा महानगरों से लोकप्रिय शहरों जैसे कि लखनऊ, गोवा, जयपुर, चेन्नई, कोलकाता के विमान किराये में भी सालाना आधार पर औसतन 15-20 फीसदी की तेजी आई है।’ होटल बुकिंग के बारे में बात करते हुए बाजपेयी ने कहा, ‘होटल बुकिंग के रुझान से यह संकेत मिलते हैं कि लोग प्रीमियम अनुभव चाहते हैं और दशहरा के लंबे सप्ताहांत के दौरान करीब 37 फीसदी पर्यटकों ने 7,000 रुपये प्रति रात्रि से अधिक कीमत वाले कमरे की बुकिंग की है।’
फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म ऐंड हॉस्पिटैलिटी (फेथ) के बोर्ड सदस्य ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी लंबे सप्ताहांत के दौरान होटल की फुल बुकिंग हो जाएगी या फिर कीमतें ज्यादा बढ़ेंगी।
थ्रिलोफिलिया का कहना है कि दशहरा की छुट्टियों के दौरान आने वाले करीब 11 फीसदी पर्यटकों ने इस बार वेलनेस से जुड़े पर्यटन पर जोर दिया है। आईटीसी होटल के मुताबिक इसके मेहमानों ने प्रीमियम कमरें के अलावा भी अपने लिए विशेष स्पा पैकेज का अनुभव लेने, प्राइवेट डाइनिंग और वेलनेस रिट्रीट के विकल्प भी चुने हैं। इसी तरह आईटीसी होटल भी दशहरा के दौरान प्रीमियम और लक्जरी कमरों की मांग में तेजी देख रहा है और यह मांग छुट्टियों वाली जगहों पर ज्यादा देखी जा रही है।
आईटीसी होटल्स के पहाड़ी क्षेत्रों की प्रॉपर्टी में भी त्योहार की रौनक देखी जा रही है। आईटीसी होटल्स के वेलकमहोटल्स के एरिया मैनेजर अमित कुमार कहते हैं कि शिमला के चैल, जिम कॉर्बेट के साथ-साथ मसूरी और सोलन में भी वेलकमहोटल ब्रांड वाली प्रॉपर्टी की बुकिंग में तेजी देखी जा रही है।
रॉयल ऑर्किड होटल्स के अध्यक्ष और आईसीओएनआईक्यूए के संस्थापक अर्जुन बालजी कहते हैं, ‘दशहरा के दौरान कई घूमने वाली जगहों में बुकिंग का स्तर 90 फीसदी तक पहुंचने वाला है। कमरे की दरों में तेजी का रुझान देखा गया है और पिछले वर्ष की तुलना में यह 5-8 फीसदी के दायरे में बढ़ रहा है और यह त्योहारों की मांग के अनुरूप है।’
इसके अलावा सरोवर होटल्स ने भी पिछले साल की तुलना में इस बार बुकिंग में तेजी देखी है। सरोवर होटल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉमर्शियल) अक्षय थुसू ने कहा कि सरोवर होटल धार्मिक स्थलों और छुट्टियां बिताने वाली जगहों पर हैं और इन दोनों ही जगहों पर खूब मांग देखी जा रही है ऐसे में कमरे की दरों में 12-15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।