एमेजॉन इंडिया ने ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ के दौरान अपनी ‘फ्रेश’ किराना सेवा का कारोबार 270 से अधिक शहरों में पहुंचा दिया है। इससे कंपनी की मझोले और छोटे शहरों में कारोबारी पहुंच काफी बढ़ गई है। यह कदम रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर एमेजॉन के बढ़ते कारोबारी दांव को दर्शाता है क्योंकि पूरे देश में ताजा उपज, किराना और स्थानीय खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ रही है।
जिन शहरों में कंपनी की फ्रेश सेवा पहुंची है उनमें उत्तर भारत में में गोरखपुर, देहरादून और जालंधर, दक्षिण में कोयंबटूर, वारंगल और तिरुपति और पूर्व में जमशेदपुर और आसनसोल जैसे शहर शामिल है।
एमेजॉन फ्रेश अब 40,000 से अधिक उत्पादों की पेशकश करता है, जो 2023 की तुलना में बढ़कर दस गुना से अधिक हो गए हैं। इन उत्पादों में ताजा उपज, खाद्य पदार्थ, दुग्ध और पसंदीदा क्षेत्रीय उत्पाद शामिल हैं। कंपनी दो घंटे की डिलिवरी स्लॉट प्रदान करती है, जो पूरे भारत में तेज, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध किराना सामान तक पहुंच की बढ़ती मांग पूरी करती है। कंपनी की फेहरिस्त में 3,000 से अधिक क्षेत्र-विशिष्ट सामान हैं जिनमें राजधानी आटा से लेकर जीआरबी मिठाइयां तक शामिल हैं।
एमेजॉन फ्रेश इंडिया के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने कहा,’एमेजॉन फ्रेश की पहुंच में 4.5 गुना और उत्पादों की सूची में दो वर्षों में 10 गुना वृद्धि हुई है। कंपनी ने पूरे देश में परिवारों में किराना सामान ऑनलाइन मंगाने के तौर-तरीके पूरी तरह बदल दिए हैं।‘ उन्होंने कहा कि यह एमेजॉन फ्रेश के लंबे चौड़े तंत्र और शहरों में उपस्थिति बढ़ने के कारण संभव हुआ है।
एमेजॉन की उन्नत आपूर्ति क्षमता का भी इसमें खास योगदान रहा है। एमेजॉन फ्रेश पर उपलब्ध विक्रेताओं पूरे भारत में 13,000 से अधिक किसानों के साथ साझेदारी कर ‘फार्म-टू-डोरस्टेप’ नेटवर्क बनाया है। उनमें एक मोर रिटेल लिमिटेड (एमआरएल) के प्रबंध निदेशक, विनोद नांबियार ने कहा कि उनकी कंपनी ने अपने 370 से अधिक ऑफलाइन स्टोर एमेजॉन फ्रेश ग्राहकों को सेवा देने के लिए बदल दिया है। नांबियार ने कहा, ‘इससे एमेजॉन फ्रेश पर हमारे व्यवसाय को 2024 में साल-दर-साल 65 प्रतिशत की दर से बढ़त दर्ज करने में मदद मिली है। यह लगातार बढ़ती ही जा रही । महत्वपूर्ण रूप से बढ़ता जा रहा है।‘