FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल
अन्य समाचार केंद्र की त्रुटिपूर्ण नीतियों के कारण आर्थिक स्थिति खस्ता हुई : आरएसएस
'

केंद्र की त्रुटिपूर्ण नीतियों के कारण आर्थिक स्थिति खस्ता हुई : आरएसएस

PTI

- October,13 2013 1:33 PM IST

यहां रेशमीबाग मैदान में दशहरा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, देश की आर्थिक स्थिति का आम लोगों के जीवन पर सीधा और प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है.... और अभी बढती कीमतों के कारण आम लोगों पर भार काफी बढ़ गया है।

सरकार की लोकलुभावन योजनाओं का उल्लेख किये बिना सरसंघचालक ने कहा, राजकोषीय घाटा, चालू खाते का घाटा और विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण अर्थव्यवस्था का विकास रूक गया है, इसके साथ ही जीडीपी की तुलना में विदेशी कर्ज में तीव्र वृद्धि से स्पष्ट संकेत मिलता है कि हमारी आर्थिक नीतियां गलत हैं।

भागवत ने कहा, यह चिंता का विषय है कि हमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में रूपये के मूल्य में आ रही गिरावट को रोकने की जरूरत पड़ रही है।

जारी भाषा दीपक

संबंधित पोस्ट