FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल
अन्य समाचार सेंसेक्स 89 अंक बढ़कर दो सप्ताह के शीर्ष पर, रीएल्टी, एफएमसीजी शेयरों में बढत
'

सेंसेक्स 89 अंक बढ़कर दो सप्ताह के शीर्ष पर, रीएल्टी, एफएमसीजी शेयरों में बढत

PTI

- October,09 2013 4:13 AM IST

रिजर्व बैंक ने कल बैंकों की नकदी की तंगी दूर करते हुये उनकी त्वरित जरूरतों को पूरा करने के लिये सीमांत स्थायी सुविधा :एमएसएफ: के तहत ली जाने वाली नकदी पर ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया। इससे बैंकों की नकदी पाने की लागत कम होगी और आगे कर्ज सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी है।

रीएल्टी, पूंजीगत सामान और त्वरित उपभोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में आज तेजी का रख रहा। हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी और धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक ने सेंसेक्स को चढ़ाया जबकि टीसीएस और एचडीएफसी के शेयरों ने इसे नीचे धकेला। सेंसेक्स में टाटा पावर और भारतीय एयरटेल प्रमुख लाभ वाले शेयर रहे।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के दौरान 20,000 अंकों से उपर निकलकर 20,150.27 अंक की उंचाई छूने के बाद समाप्ति पर 19,983.61 अंक पर बंद हुआ। पिछले दिन के मुकाबले यह 88.51 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उंचा रहा। गत 20 सितंबर के बाद यह सूचकांक का सबसे उंचा स्तर है।

जारी भाषा

10081727 दि

नननन

संबंधित पोस्ट