रिजर्व बैंक ने कल बैंकों की नकदी की तंगी दूर करते हुये उनकी त्वरित जरूरतों को पूरा करने के लिये सीमांत स्थायी सुविधा :एमएसएफ: के तहत ली जाने वाली नकदी पर ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 9 प्रतिशत कर दिया। इससे बैंकों की नकदी पाने की लागत कम होगी और आगे कर्ज सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी है।
रीएल्टी, पूंजीगत सामान और त्वरित उपभोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में आज तेजी का रख रहा। हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी और धातु कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक ने सेंसेक्स को चढ़ाया जबकि टीसीएस और एचडीएफसी के शेयरों ने इसे नीचे धकेला। सेंसेक्स में टाटा पावर और भारतीय एयरटेल प्रमुख लाभ वाले शेयर रहे।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के दौरान 20,000 अंकों से उपर निकलकर 20,150.27 अंक की उंचाई छूने के बाद समाप्ति पर 19,983.61 अंक पर बंद हुआ। पिछले दिन के मुकाबले यह 88.51 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उंचा रहा। गत 20 सितंबर के बाद यह सूचकांक का सबसे उंचा स्तर है।
जारी भाषा
10081727 दि
नननन