शेयर बाजार ने चार महीने की सबसे बड़ी छलांग लगाई, सेंसेक्स 83,468 और निफ्टी 25,585 पर बंदसितंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया के शुद्ध लाभ में 17.4 प्रतिशत की कमी आईईंधन स्रोत में विविधता पर जोर, रूस से तेल खरीद घटाने के ट्रंप के दावे को विदेश मंत्रालय ने किया खारिजइटर्नल का शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत घटा, लेकिन राजस्व 183 प्रतिशत बढ़ाभारत-ब्राजील बढ़ा सकते हैं PTA का दायरा, 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को $20 अरब तक ले जाने का लक्ष्यEditorial: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की सफल लिस्टिंग ने खोले दरवाजे, भारत में MNCs की लिस्टिंग का नया दौर शुरूसरकारी बैंकों में टॉप नौकरियां: प्राइवेट टैलेंट के लिए दरवाजे खोलने पर गर्व और पूर्वाग्रहअमेरिकी कच्चा तेल महंगा, भारत रिफाइनरियों को लग रहा अधिक माल ढुलाई खर्च और समयदूसरी तिमाही में विप्रो का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 3,246 करोड़ रुपये हुआपेरिस शिखर सम्मेलन के एक दशक बाद, दुनिया के जलवायु वादे बिखर गए
अन्य समाचार बिग बॉस 7 में दिखाई गई कुछ चीजों पर कलर्स को कारण बताओ नोटिस
'

बिग बॉस 7 में दिखाई गई कुछ चीजों पर कलर्स को कारण बताओ नोटिस

PTI

- October,08 2013 10:43 PM IST

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने शिकायतें मिलने पर कार्यक्रम की दो कडि़यों की सामग्री की जांच पड़ताल की।

उन्होंने बताया कि एक अदालत ने भी मंत्रालय से शो में प्रसारित हुई सामग्री की जांच करने को कहा था।

एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि रियलिटी शो बिग बॉस 7 में कुछ प्रतिभागियांे की बातचीत में इस्तेमाल की गई भाषा के बारे मंे गंभीर चिंता है। शो की एक कड़ी में एक प्रतिभागी को एक इलेक्टि्रक चेयर पर बैठा दिखाया गया है और उसे बिजली के झटके दिए जा रहे हैं।

सूत्र ने बताया कि इस तरह की चीजों पर संग्यान लेते हुए कलर्स चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

भाषा

संबंधित पोस्ट