facebookmetapixel
HDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update : शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 320 अंक ऊपर; निफ्टी 25400 के पारअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेश

Stock Market Update : शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 320 अंक ऊपर; निफ्टी 25400 के पार

Stock market: एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी, एफआईआई-डीआईआई की खरीदारी, और दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों से बाजार को आज मिल सकता है नया समर्थन

Last Updated- October 16, 2025 | 9:19 AM IST
Market Cap

Stock Market Update, 16 October 2025: एशियाई बाजारों से तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (16 अक्टूबर) को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 67 अंक की बढ़त के साथ 25,470 पर चल रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

दुनियाभर के बाजार क्यों हैं हरे निशान में?

एशिया और अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी का माहौल है। जापान का निक्केई 225 करीब 0.95% ऊपर चढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.16% मजबूत हुआ और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.09% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इन बाजारों में यह तेजी वॉल स्ट्रीट से मिले मजबूत संकेतों और बैंकिंग सेक्टर की अच्छी कमाई के कारण आई है।

अमेरिका में बुधवार को मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए, जिससे बाजार को मजबूती मिली। S&P 500 में 0.40% की तेजी रही, टेक आधारित नैस्डैक 0.66% बढ़ा, हालांकि डाउ जोंस में मामूली 0.04% की गिरावट रही। इससे निवेशकों को यह भरोसा मिला कि कंपनियों की मौजूदा स्थिति ठीक है।

क्या विदेशी और घरेलू निवेशक बाजार में फिर लौटे हैं?

बुधवार को एफआईआई और डीआईआई दोनों की तरफ से मजबूत खरीदारी देखने को मिली। विदेशी निवेशकों ने ₹161.84 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ₹4,492.26 करोड़ की जबरदस्त खरीदारी की। यह आंकड़े बताते हैं कि निवेशकों का भरोसा बाजार में बना हुआ है।

आज शेयर बाजार में दो कंपनियों – Canara Robeco Asset Management Co. और Rubicon Research की लिस्टिंग होने जा रही है। दोनों ही कंपनियां मेनबोर्ड के आईपीओ के जरिए बाजार में कदम रख रही हैं। इसके अलावा, Midwest का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में है।

Q2 Results Today

आज बाजार में हलचल बढ़ाने वाले कारक में शामिल हैं कई बड़ी कंपनियों के Q2FY26 नतीजे। जिन कंपनियों के नतीजे आज जारी होंगे, उनमें शामिल हैं: Infosys, Wipro, Nestle India, Jio Financial Services, LTIMindtree, Waaree Energies, JSW Infrastructure, Metro Brands और Indian Bank। इन नतीजों से सेक्टर आधारित उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

क्या कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं?

गुरुवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में फिर से हल्की तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड करीब 0.89% बढ़कर $62.46 प्रति बैरल पर पहुंचा, जबकि WTI क्रूड 0.93% की बढ़त के साथ $58.81 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ सकता है, खासकर ऊर्जा और ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर।

किस तरह के आंकड़ों पर रहेगी आज निवेशकों की नजर?

आज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण आंकड़े सामने आएंगे। ब्रिटेन से GDP, इंडस्ट्रियल और मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन, और ट्रेड बैलेंस के आंकड़े जारी होंगे। वहीं, अमेरिका से बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े भी आने हैं। भारत में निवेशक FDI (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) और M3 मनी सप्लाई के आंकड़ों पर नजर रखेंगे।

क्या Stock Market की चाल आज आंकड़ों और नतीजों पर निर्भर करेगी?

वैश्विक संकेत फिलहाल सकारात्मक हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर आज के तिमाही नतीजे और आर्थिक आंकड़े यह तय करेंगे कि बाजार की यह तेजी दिनभर टिक पाएगी या नहीं। अगर नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, तो बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है। वरना थोड़ी बहुत मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है।

First Published - October 16, 2025 | 7:22 AM IST

संबंधित पोस्ट