facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

Infosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमान

इन्फोसिस की आय 8.6 फीसदी बढ़कर 44,490 करोड़ रुपये रही जिसमें मुख्य रूप से वित्तीय सेवाओं और विनिर्माण क्षेत्र का योगदान रहा

Last Updated- October 16, 2025 | 11:01 PM IST
Infosys

वै​श्विक अनि​श्चितता के बावजूद इन्फोसिस ने सभी बाजारों और व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 13.2 फीसदी बढ़कर 7,364 करोड़ रुपये रहा। बड़े सौदे और आगे के ऑर्डर को देखते हुए कंपनी ने आय अनुमान को बढ़ा दिया है। इन्फोसिस की आय 8.6 फीसदी बढ़कर 44,490 करोड़ रुपये रही जिसमें मुख्य रूप से वित्तीय सेवाओं और विनिर्माण क्षेत्र का योगदान रहा। कंपनी की आय और मुनाफा दोनों ब्लूमबर्ग के अनुमानों से बेहतर रहा।

स्थिर मुद्रा के आधार पर इन्फोसिस की वृद्धि दर 3.7 फीसदी रही। कंपनी का प्रदर्शन प्रतिस्पर्धी कंपनी टीसीएस से बेहतर है मगर एचसीएल टेक से अभी भी पीछे है। दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक 5.8 फीसदी वृद्धि के साथ शीर्ष पांच कंपनियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली आईटी कंपनी बनकर उभरी है।

बेहतर नतीजों से उत्साहित इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए आय वृद्धि अनुमान के निचले दायरे को बढ़कर 2 से 3 फीसदी कर दिया है। जुलाई में कंपनी ने 1 से 3 फीसदी वृद्धि का अनुमाना लगाया था। इन्फोसिस के मुख्य कार्या​धिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘परिस्थिति अनिश्चित बनी हुई है। दूसरी छमाही आम तौर पर सुस्त रहती है मगर हमें अच्छे सौदे मिल रहे हैं और इसलिए हमने आय के अनुमान को बढ़ा दिया है।’

इन्फोसिस ने स्पष्ट किया कि अनुमान के ऊपरी दायरे को नहीं बढ़ाना स्थिरता को दर्शाता है लेकिन निचला दायरा अभी भी वैश्विक वातावरण के बिगड़ने का संकेत देता है जो प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

पारेख ने कहा कि कंपनी ने लगातार दो तिमाहियों में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। इसी हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के साथ 1.2 अरब पाउंड का एक बड़ा सौदा किया है जिससे अगले 15 वर्षों में आय में सालाना लगभग 12 करोड़ पाउंड की वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बड़े सौदे लागत अनुकूलन, स्वचालन और दक्षता तथा विकास गतिविधियों में सुधार के लिए एआई के इस्तेमाल पर केंद्रित हैं।

सौदे का एक बड़ा हिस्सा वित्तीय सेवाओं, विनिर्माण और रिटेल क्षेत्र से जुड़ा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के वित्तीय सेवा कारोबार में 5.4 फीसदी और विनिर्माण क्षेत्र में 6.6 फीसदी की वृद्धि हुई वहीं खुदरा क्षेत्र में 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तिमाही में बड़े ठेके का कुल अनुबंध मूल्य (टीसीवी) 3.1 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 29 फीसदी अधिक है। उत्तरी अमेरिका में इन्फोसिस का कारोबार 2 फीसदी और यूरोप में 6.8 फीसदी बढ़ा।

यूरोप में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है क्योंकि कई कंपनियां परिवर्तन और किफायती लागत वाली परियोजनाओं में इन्फोसिस की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आईं। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में इन्फोसिस का परिचालन मार्जिन 21 फीसदी रहा जो 20-22 फीसदी के इसके अनुमान के बीच रहा। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी जयेश संघराजका ने कहा, ‘हम भारी अनिश्चितता के बीच कार्यान्वयन पर सख्त तरीके से ध्यान केंद्रित करते हुए व्यवसाय को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु रणनीतिक निवेश कर रहे हैं।’

First Published - October 16, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट