facebookmetapixel
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा: सबमिशन देखे जाने की जानकारी अब मिलेगी पोर्टल परZee Ent Q2FY26 Result: मुनाफा 63.4% घटकर ₹76.5 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी 2% गिरासिर्फ 36 दिनों में सोना 4,000 डॉलर के पार! WGC ने बताया- आगे क्या होगाGold ETFs पर निवेशक लट्टू, इनफ्लो 578% बढ़ा; सितंबर में झोंके ₹8,363 करोड़  Dhanteras 2025: गहने, सिक्के, ETF से लेकर SGB तक, सोने की खरीदारी से पहले टैक्स की पूरी जानकारीDiwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 38% तक रिटर्नInfosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलानWipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछलाभारतीय रेलवे के यात्री ध्यान दें! जनवरी से कंफर्म टिकट की बदल पाएंगे तारीख, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्जSpending trends: 2025 में भारतीय किस पर कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च, डेलॉइट ने जारी की रिपोर्ट

Diwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 38% तक रिटर्न

Diwali Stocks: मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 38 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

Last Updated- October 16, 2025 | 4:50 PM IST
Motilal Oswal Diwali Picks

Diwali Stocks 2025: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस दिवाली निवेशकों के लिए अपनी टॉप दस स्टॉक्स की लिस्ट जारी कर दी है। इन स्टॉक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिय, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, स्विगी, इंडियन होटल्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, रैडिको खेतान, डेल्हीवरी, एलटी फूड्स और VIP इंडस्ट्रीज शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 38 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स के लिए खरीदने की रेंज, टारगेट प्राइस, स्टॉप लॉस और मुख्य ट्रिगर व जोखिम भी बताए हैं।

1. SBI: टारगेट प्राइस ₹1,000

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए ₹1,000 का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से 14 फीसदी की संभावित बढ़त दर्शाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि जीएसटी 2.0, इनकम टैक्स सुधार और आरबीआई की लिक्विडिटी नीतियां बैंकिंग सेक्टर के लिए मजबूत आधार तैयार कर रही हैं।

2. M&M: टारगेट प्राइस ₹4,091

इस शेयर के लिए 4,091 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, यानी मौजूदा स्तर से 21 प्रतिशत की संभावित बढ़त। कंपनी अगले कुछ सालों में 7 नई SUVs, 5 इलेक्ट्रिक BEVs और 5 लाइट कमर्शियल व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। ग्रामीण रिकवरी, नए प्रोडक्ट लॉन्च और ट्रैक्टर सेगमेंट में मार्जिन सुधार से कंपनी की कमाई में तेजी देखने को मिलेगी।

3. BEL: टारगेट प्राइस ₹490

मोतीलाल ओसवाल ने डिफेन्स स्टॉक पर 490 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस तरह, शेयर मौजूदा स्तर से करीब 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। कंपनी को रक्षा मंत्रालय के 30,000 करोड़ रुपये के ‘अनंत शस्त्र’ प्रोजेक्ट का प्रमुख इंटीग्रेटर चुना गया है। इसी के साथ कंपनी का ऑर्डर बुक अब 1 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।

4. Swiggy: टारगेट प्राइस ₹550

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 25 फीसदी की संभावित बढ़त दर्शाता है। कंपनी का क्विक कॉमर्स बिज़नेस जल्द ही प्रॉफिट में आने की संभावना है।

5. Indian Hotels: टारगेट प्राइस ₹880

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 880 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 21 फीसदी की बढ़त दिखाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि होटल सेक्टर में FY26 में मजबूत रिकवरी देखने को मिलेगी। रूम एडिशन पाइपलाइन और डिमांड-सप्लाई डायनामिक्स कंपनी के पक्ष में हैं, जिससे इंडियन होटल्स को निरंतर ग्रोथ मिलती रहेगी।

6. Max Financial Services: टारगेट प्राइस ₹2,000

ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट 2,000 रुपये रखा है। इस तरह, शेयर 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। कंपनी को बैंक चैनल्स और एजेंसी नेटवर्क दोनों से मजबूत ग्रोथ मिल रही है।

Also Read | Stock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पार

7. Radico Khaitan: टारगेट प्राइस ₹3,375

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए 3,375 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, यानी मौजूदा स्तर से 16 फीसदी की बढ़त। कंपनी प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रही है।

8. Delhivery: टारगेट प्राइस ₹540

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 540 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा स्तर से 15 फीसदी की संभावित बढ़त दर्शाता है। कंपनी का एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स में 20 फीसदी से ज्यादा का मार्केट शेयर है। ई-कॉमर्स सेक्टर की बढ़ती मांग से डेल्हीवरी को लगातार ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।

9. LT Foods: टारगेट प्राइस ₹560

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए ₹560 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 35% की बढ़त का अनुमान है। कंपनी के Daawat और Royal ब्रांड भारत और अमेरिका के बासमती मार्केट में अग्रणी हैं। कंपनी 80 से अधिक देशों में निर्यात करती है।

10. VIP Industries ₹530

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर 530 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यानी शेयर मौजूदा स्तर से 26 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-25 के दौरान 19 फीसदी CAGR ग्रोथ दर्ज की है। डिजिटल और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर इसकी मजबूत मौजूदगी है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 16, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट