प्रधान न्यायाधीश शालिनी फनसाल्कर जोशी की अदालत में दायर अर्जी में सिराज के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में गिरगौम की एक स्थानीय अदालत द्वारा जारी पेशी वारंट का उल्लेख किया गया।
अर्जी सुनवायी के लिए कल आएगी। अग्रीपाड़ा पुलिस ने 23 वर्षीय प्रशिक्षु फोटो पत्रकार से शक्ति मिल्स परिसर में सामूहिक बलात्कार से तीन दिन पहले 19 अगस्त को क्षय रोग से पीडि़त महिला के अपहरण और उससे छेड़छाड़ करने के लिए सिराज के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।
अग्रीपाड़ा पुलिस के अनुसार सिराज ने महिला को शक्ति मिल्स परिसर स्थित झाडि़यों में घसीटा था और उससे बलात्कार का प्रयास किया था। यद्यपि उसने तब उसे छोड़ दिया था जब उसके आवाज लगाने पर उसकी पुत्रियां वहां पहंुच गई थीं।
महिला की बीमारी के चलते बाद में मौत हो गई थी लेकिन उसकी पुत्री ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी थी।