FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल
अन्य समाचार फोटो पत्रकार बलात्कार: पुलिस ने ट्रांसफर वारंट के लिए अदालत में अर्जी दी
'

फोटो पत्रकार बलात्कार: पुलिस ने ट्रांसफर वारंट के लिए अदालत में अर्जी दी

PTI

- September,30 2013 11:53 PM IST

प्रधान न्यायाधीश शालिनी फनसाल्कर जोशी की अदालत में दायर अर्जी में सिराज के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में गिरगौम की एक स्थानीय अदालत द्वारा जारी पेशी वारंट का उल्लेख किया गया।

अर्जी सुनवायी के लिए कल आएगी। अग्रीपाड़ा पुलिस ने 23 वर्षीय प्रशिक्षु फोटो पत्रकार से शक्ति मिल्स परिसर में सामूहिक बलात्कार से तीन दिन पहले 19 अगस्त को क्षय रोग से पीडि़त महिला के अपहरण और उससे छेड़छाड़ करने के लिए सिराज के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।

अग्रीपाड़ा पुलिस के अनुसार सिराज ने महिला को शक्ति मिल्स परिसर स्थित झाडि़यों में घसीटा था और उससे बलात्कार का प्रयास किया था। यद्यपि उसने तब उसे छोड़ दिया था जब उसके आवाज लगाने पर उसकी पुत्रियां वहां पहंुच गई थीं।

महिला की बीमारी के चलते बाद में मौत हो गई थी लेकिन उसकी पुत्री ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी थी।

संबंधित पोस्ट