इस नीति में गांवों में मनोरंजन की सुविधा होगी। इसमें गांवों में सिनेमाहॉल खोले जायेंगे जिसमें 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और एक अथवा दो स्कि्रन होंगी।
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने यहां राष्ष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा तैयार पंजाब की फिल्म नीति पर चर्चा करते हुये कहा इससे ग्रामीण जनता का मनोरंजन करने में मदद मिलेगी तािा राज्य में पंजाबी तथा अन्य भाषाओं में और फिल्मंे बनाने को बढावा मिलेगा।
बादल की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मामलों के मंत्री स्वर्ण सिंह फिल्लौर और प्रधान सचिव पर्यटन गीतिका काल्हा उपस्थित थे। इसके अलावा एनएफडीसी के चेयरमैन रमेश सिप्पी और प्रबंध निदेशक नीना लाथ गुप्ता और पंजाब के पर्यटन सचिव राजी पी. श्रीवास्तव उपस्थित थे।
भाषा
नननन