FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल
अन्य समाचार आर्थिक सुस्ती का असर : उद्योग जगत इस दिवाली विग्यापन पर करेगा कम खर्च
'

आर्थिक सुस्ती का असर : उद्योग जगत इस दिवाली विग्यापन पर करेगा कम खर्च

PTI

- September,27 2013 4:53 PM IST

आर्थिक गतिविधियों के मोर्चे पर छाई सुस्ती से मार्जिन पर बढ़ते दबाव के चलते भारतीय उद्योग जगत इस बार दिवाली पर विग्यापन पर ज्यादा खर्च नहीं करेगा और उसका खर्च पिछले साल के मुकाबले आधा रह सकता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है।

एसोचैम महासचिव डी.एस. रावत ने कहा रपये की विनिमय दर में भारी गिरावट के चलते इस बार दिवाली के त्यौहारी मौसम में अक्तूबर से लेकर दिसंबर के दौरान समाचार पत्रों, टेलीविजन और रेडियो पर दिये जाने वाले कुल विग्यापन का बजट 50 प्रतिशत तक घट सकता है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि आटोमोबाइल, टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों भी इस बार दिवाली पर अपने विग्यापन खर्च को 65 प्रतिशत तक कम कर सकती है।

आर्थिक मंदी का असर जिन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा देखने को मिला है उनमें उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियां, रत्न एवं आभूषण, त्वरित खपत वाले उत्पाद, इलेक्ट्रानिक सामान, आटोमोबाइल और रीएल एस्टेट क्षेत्र शामिल है।

सर्वेक्षण के अनुसार इस दिवाली पर ये कंपनियां अपने बजट में काफी सख्ती बरतेंगी और विग्यापन तथा कारोबार संवर्धन पर कम खर्च करेंगी।

रावत ने कहा ये सभी क्षेत्र मौजूदा मंदी से प्रभावित हुये हैं और इस दौरान इनके मार्जिन और मुनाफे पर काफी असर पड़ा है। कंपनियों के मुनाफे भी सिकुड़ गये हैं।

भाषा

संबंधित पोस्ट