एमसीएक्स में चांदी वायदा दिसंबर सौदा 689 रपये अथवा 1.25 फीसद गिरावट के साथ 54,301 रपये प्रति किलो पर आ गया। इमसें 692 लाट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार इसका मार्च सौदा भी 689 रपये अथवा 1.21 फीसद की गिरावट के साथ 55,510 रपये प्रति किलो पर आ गया। इसमें 10 लाट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रख और रपये की विनिमय दर में सुधार के बाद कारोबारियों द्वारा अपना स्टॉक घटाये जाने के कारण चांदी वायदा में गिरावट आई।