गुजरात के भुज में कल प्रधानमंत्री पर मोदी के हमले को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा परोक्ष रूप से नापसंद किये जाने के बयान के संदर्भ में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज नरेन्द्र मोदी पर सत्ता की उनकी भारी भूख के लिए कटाक्ष किया ।
सिंह ने मोइक्रोब्लागिंग साइट ट्वीटर पर लिखा है, मोदी के स्वतंत्रता :दिवस: के भाषण पर, मेरी और आडवाणी जी की समान राय हैं । मोदी की सत्ता की भारी भूख की कोई सीमा नहीं है ।
संवाददताओं से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि जिस तरीके से मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है उन्होंने सभी स्थापित नियमों एवं परंपराओं को तोड़ दिया है। यह उनकी अति महत्वाकांक्षा है जो इस सभी चीजों के पीछे है । अब उनके लिए कोई सीमा नहीं है ।
सिंह ने कहा, वह :मोदी: सभी सीमा लांघ गये हैं । अब यह भाजपा नेताओं के लिए चिंता की बात होनी चाहिए कि वह इस तरह के अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति को कब तक अपने कंधों पर रखकर ढोते रहेंगे ।
: जारी : भाषा : कुमार