FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल
अन्य समाचार मोदी अति महत्वाकांक्षा में सभी सीमाओं को लांघ रहे हैं : कांग्रेस
'

मोदी अति महत्वाकांक्षा में सभी सीमाओं को लांघ रहे हैं : कांग्रेस

PTI

- August,16 2013 6:23 PM IST

गुजरात के भुज में कल प्रधानमंत्री पर मोदी के हमले को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा परोक्ष रूप से नापसंद किये जाने के बयान के संदर्भ में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज नरेन्द्र मोदी पर सत्ता की उनकी भारी भूख के लिए कटाक्ष किया ।

सिंह ने मोइक्रोब्लागिंग साइट ट्वीटर पर लिखा है, मोदी के स्वतंत्रता :दिवस: के भाषण पर, मेरी और आडवाणी जी की समान राय हैं । मोदी की सत्ता की भारी भूख की कोई सीमा नहीं है ।

संवाददताओं से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि जिस तरीके से मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है उन्होंने सभी स्थापित नियमों एवं परंपराओं को तोड़ दिया है। यह उनकी अति महत्वाकांक्षा है जो इस सभी चीजों के पीछे है । अब उनके लिए कोई सीमा नहीं है ।

सिंह ने कहा, वह :मोदी: सभी सीमा लांघ गये हैं । अब यह भाजपा नेताओं के लिए चिंता की बात होनी चाहिए कि वह इस तरह के अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति को कब तक अपने कंधों पर रखकर ढोते रहेंगे ।

: जारी : भाषा : कुमार

संबंधित पोस्ट