चेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजरडिजिटल लेनदेन से अगले दौर की वृद्धि, उद्योग के दिग्गजनिवेशकों की जागरूकता जरूरी: अनंत नारायणजिम्मेदारी संग तकनीक के इस्तेमाल पर बाजार नियामक का जोर: सेबी चीफअचानक बंद नहीं हो सकते डेरिवेटिव: सेबी चेयरमैन पांडेय
अन्य समाचार प्रतिबंधों की वजह से एलसीए कार्यक्रम में हुई देरी :डीआरडीओ प्रमुख
'

प्रतिबंधों की वजह से एलसीए कार्यक्रम में हुई देरी :डीआरडीओ प्रमुख

PTI

- June,03 2013 9:33 AM IST

आज सेवानिवृत हो रहे सारस्वत ने कहा कि डीआरडीओ को इस विमान को स्वदेशी तकनीक से विकसित करने के लिए शून्य से प्रारंभ करना पड़ा क्यांकि देश में विनिर्माण आधार नहीं था।

उन्होंने कहा कि अब काफी हद तक ये मुद्दे हल कर लिए गए हैं और इस लड़ाकू विमान के अन्य संस्करण कुछ ही समय में विकसित किए जा सकते हैं।

उन्होंने प्रेस ट्रस्ट से साक्षात्कार में कहा, शून्य से काम शुरू करने की वजह से हमें कठिन प्रयास करने पड़े। हमें सारे उत्पाद विकसित करने पड़े। दूसरे देशों में ऐसी समस्या नहीं है क्योंकि वहां हर चीज उपलब्ध है जबकि हमें हर चीज विकसित करनी पड़ी।

डीआरडीओ प्रमुख ने यह बात उस समय कही जब उनसे एलसीए कार्यक्रम में विलंब पर स्पष्टीकरण मांगा गया। एलसीए कार्यक्रम शुरू होने के बाद करीब तीन दशक में भी फलीभूत नहीं हो पाया।

जारी भाषा

संबंधित पोस्ट