क्या अमेरिका में पढ़ाई अब फायदे का सौदा नहीं रही?सस्ते वैल्यूएशन पर मिल रहे ये 2 PSU Bank Stock, मोतीलाल ओसवाल ने बनाया टॉप पिक; BUY की दी सलाहसरकार बनाएगी न्यूक्लियर लाइबिलिटी फंड, ₹1500 करोड़ से ज्यादा के परमाणु हादसों का मुआवजा होगा कवरअंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बोले पीएम मोदी- कर की लूट मची थी, हमने सुधार किएShare Buyback: IT कंपनियों क्यों करती हैं बायबैक? मार्केट पर क्या होता है असर, निवेशकों की टैक्स देनदारी भी समझेंजगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले से टाटा मोटर्स को बड़ा झटका, शेयर 4% लुढ़का; आखिर क्या है मामला ?25% तक रिटर्न देने को तैयार ये 5 Sugar Stocks, चार्ट में ब्रेकआउट से मुनाफे की उम्मीदJinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसासोने की कीमतों में नरमी, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरी; चेक करें MCX पर आज का भावडिजिटल बाजार में बवाल! वित्त समिति ने सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
अन्य समाचार वरुण की दोषमुक्ति को उंची अदालत में चुनौती देगी अखिलेश सरकार
'

वरुण की दोषमुक्ति को उंची अदालत में चुनौती देगी अखिलेश सरकार

PTI

- May,14 2013 10:03 PM IST

पुलिस महानिरीक्षक :एसटीएफ एवं अपराध: आशीष गुप्ता ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी के खिलाफ 2009 के लोकसभा चुनाव में भड़काउ भाषण देने के दो और तोड़फोड़ के लिए उकसाने के आरोप में दाखिल एक मुकदमे में पीलीभीत जिले की विभिन्न अदालतों द्वारा उन्हंे बरी कर दिये जाने के निर्णय को उंची अदालतों में चुनौती दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि वरूण के विरूद्ध पीलीभीत कोतवाली और बरखेड़ा थाने पर भड़काउ भाषण के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अब्दुल कय्यूम की अदालत ने उन्हंे बरी कर दिया है। इनमंें पहला फैसला 27 फरवरी को आया था और इसमें 25 मई तक अपील का समय है, जबकि दूसरा फैसला पांच मार्च को आया था और इसमें तीन जून तक अपील करने का समय है।

उन्होंने बताया कि वरूण के खिलाफ तोड़फोड़ को उकसाने के आरोप में कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उन्हंें तीन मई को दिये फैसले में बरी कर दिया है और इस मामले में एक महीने यानी दो जून तक अपील दाखिल की जा सकती है।

संबंधित पोस्ट