FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल
अन्य समाचार वरुण की दोषमुक्ति को उंची अदालत में चुनौती देगी अखिलेश सरकार
'

वरुण की दोषमुक्ति को उंची अदालत में चुनौती देगी अखिलेश सरकार

PTI

- May,14 2013 10:03 PM IST

पुलिस महानिरीक्षक :एसटीएफ एवं अपराध: आशीष गुप्ता ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी के खिलाफ 2009 के लोकसभा चुनाव में भड़काउ भाषण देने के दो और तोड़फोड़ के लिए उकसाने के आरोप में दाखिल एक मुकदमे में पीलीभीत जिले की विभिन्न अदालतों द्वारा उन्हंे बरी कर दिये जाने के निर्णय को उंची अदालतों में चुनौती दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि वरूण के विरूद्ध पीलीभीत कोतवाली और बरखेड़ा थाने पर भड़काउ भाषण के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनमें जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अब्दुल कय्यूम की अदालत ने उन्हंे बरी कर दिया है। इनमंें पहला फैसला 27 फरवरी को आया था और इसमें 25 मई तक अपील का समय है, जबकि दूसरा फैसला पांच मार्च को आया था और इसमें तीन जून तक अपील करने का समय है।

उन्होंने बताया कि वरूण के खिलाफ तोड़फोड़ को उकसाने के आरोप में कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उन्हंें तीन मई को दिये फैसले में बरी कर दिया है और इस मामले में एक महीने यानी दो जून तक अपील दाखिल की जा सकती है।

संबंधित पोस्ट