facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

WFI के कार्यभार संभालने के बाद ही कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप ट्रायल्स होने की संभावना

WFI के नये अधिकारियों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होंगे जिससे उनके पास विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स कराने और प्रविष्टियां भेजने के लिए केवल चार ही दिन बचेंगे।

Last Updated- August 03, 2023 | 7:29 PM IST
Wrestling World Championship trials likely to happen only after WFI takes over

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा कुश्ती के लिए गठित तदर्थ समिति के विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स कराने का काम भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चयनित अधिकारियों पर सौंपने की संभावना है और वह इस पर एक या दो दिन में निर्देश जारी करने की योजना बना रही है।

WFI के नये अधिकारियों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होंगे

WFI के नये अधिकारियों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होंगे जिससे उनके पास विश्व चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल्स कराने और प्रविष्टियां भेजने के लिए केवल चार ही दिन बचेंगे। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है। विश्व चैम्पियनशिप 16 से 24 सितंबर तक बेलग्रेड में आयोजित की जायेगी जिसमें 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए 90 कोटा स्थान दांव पर होंगे।

Also read: WFI elections 2023: क्या कायम रहेगा बृजभूषण सिंह का दबदबा? अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल दो करीबी

नये अधिकारियों के पास ट्रायल्स कराने के लिये तीन-चार दिन होंगे

तदर्थ पैनल पहले ट्रायल्स 10 अगस्त को कराने की और इसके लिए एक से तीन अगस्त तक नोटिफिकेशन जारी करने की योजना बना रहा था। हालांकि तदर्थ समिति सदस्यों के करीबी एक सूत्र ने गुरुवार को गोपनीयता की शर्त पर कहा कि पैनल के ज्यादातर सदस्य चाहते हैं कि WFI के चुने हुए अधिकारी ही ट्रायल्स आयेाजित करें ताकि और अधिक विवादों से बचा जा सके।

सूत्र ने कहा, ‘तदर्थ पैनल ट्रायल्स आयोजित करने का काम चयनित संस्था को सौंपने की योजना बना रहा है। इस पर सोच यही है कि नये अधिकारियों के पास ट्रायल्स कराने के लिये तीन-चार दिन और होंगे तथा प्रविष्टयां 16 अगस्त की अंतिम तारीख से पहले भेज दी जायें।’ उन्होंने कहा, ‘तदर्थ पैनल इस संबंध में एक या दो दिन में निर्देश जारी करने की योजना बना रहा है।’

Also read: Asian Champions Trophy के जरिए एशियाई खेलों की तैयारी को पुख्ता करने उतरेगी भारतीय टीम

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को मिली छूट पर हंगामा

एशियाई खेलों के लिए 22-23 जुलाई को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में हुए ट्रायल्स में काफी हंगामा हुआ था क्योंकि पहलवानों के कोचों और माता-पिता ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया (65 किग्रा फ्रीस्टाइल) और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट (53 किग्रा) को दी गई छूट के खिलाफ विरोध कर रहे थे।

First Published - August 3, 2023 | 7:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट