facebookmetapixel
शरद पवार फिर केंद्र में: अजित पवार की मृत्यु के बाद राकांपा के सामने तीन रास्ते Q3 Results: बजाज और नेस्ले के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, अंबुजा सीमेंट के लाभ में बड़ी गिरावटबजट 2026: प्राइवेट कैपेक्स बढ़ाने पर जोर, कई अनजाने सवाल अभी बाकीShare Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओर

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा के गोल्ड ने बढ़ाया एथलेटिक्स की तैयारी पर खर्च, बजट 1600% से ज्यादा हुआ!

Paris Olympics: थलेटिक्स के बाद बैडमिंटन को दूसरा सबसे ज्यादा फंड मिला, जो 72.02 करोड़ रुपये है।

Last Updated- July 16, 2024 | 4:06 PM IST
Olympic champion Neeraj Chopra

India in Paris Olympics: आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या बढ़ाने के लिए, केंद्र सरकार ने खेलों की तैयारी पर रिकॉर्ड 470 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह रकम 16 खेलों में भारत की तैयारियों पर खर्च की गई है। यह मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिता 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित की जाएगी।

टोक्यो ओलंपिक में, भारत ने कुल मिलाकर सात मेडल जीते थे, जो ओलंपिक के सिंगल एडिशन में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में जो शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता। यह अभिनव बिंद्रा के बाद किसी भारतीय द्वारा जीता गया दूसरा व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल था।

इस जीत ने भारत में एथलेटिक्स के लिए और अधिक फंड मिलने का रास्ता खोल दिया। खेल प्राधिकरण की मिशन ओलंपिक समिति के आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने एथलेटिक्स पर 96.08 करोड़ रुपये खर्च किए। यह किसी भी खेल के लिए दिया गया सबसे ज्यादा फंड है।

पिछले ओलंपिक की तैयारी के लिए एथलेटिक्स को सिर्फ 5.38 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इस बार नीरज चोपड़ा की जीत के बाद इस खेल पर करीब 18 गुना ज्यादा यानी 96 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस तरह से कुल मिलाकर एथलेटिक्स को बजट में 1685% की बढ़ोतरी मिली

नेरज चोपड़ा 28 खिलाड़ियों की एथलेटिक्स टीम की अगुवाई करेंगे जो पैरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बार भारत कुल 118 खिलाड़ियों को ओलंपिक भेज रहा है।

किस खेल को सबसे ज्यादा फंड मिला?

एथलेटिक्स के बाद बैडमिंटन को दूसरा सबसे ज्यादा फंड मिला, जो 72.02 करोड़ रुपये है। इसके बाद तीसरे स्थान पर बॉक्सिंग (60.93 करोड़ रुपये) और चौथे स्थान पर शूटिंग (60.42 करोड़ रुपये) को फंड दिया गया है।

पिछले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम को इस बार केंद्र सरकार ने 41.29 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं तीरंदाजी को 39.18 करोड़ रुपये मिले हैं। कुश्ती को 37.80 करोड़ रुपये और वेटलिफ्टिंग को 26.98 करोड़ रुपये मिले। अन्य खेलों जैसे टेनिस, गोल्फ, सेलिंग, रोइंग और तैराकी को 4 करोड़ रुपये से कम का बजट मिला है। घुड़सवारी को सबसे कम फंड मिला, जो लगभग 95 लाख रुपये है।

First Published - July 16, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट