facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा के गोल्ड ने बढ़ाया एथलेटिक्स की तैयारी पर खर्च, बजट 1600% से ज्यादा हुआ!

Paris Olympics: थलेटिक्स के बाद बैडमिंटन को दूसरा सबसे ज्यादा फंड मिला, जो 72.02 करोड़ रुपये है।

Last Updated- July 16, 2024 | 4:06 PM IST
Olympic champion Neeraj Chopra

India in Paris Olympics: आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या बढ़ाने के लिए, केंद्र सरकार ने खेलों की तैयारी पर रिकॉर्ड 470 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह रकम 16 खेलों में भारत की तैयारियों पर खर्च की गई है। यह मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिता 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित की जाएगी।

टोक्यो ओलंपिक में, भारत ने कुल मिलाकर सात मेडल जीते थे, जो ओलंपिक के सिंगल एडिशन में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में जो शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता। यह अभिनव बिंद्रा के बाद किसी भारतीय द्वारा जीता गया दूसरा व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल था।

इस जीत ने भारत में एथलेटिक्स के लिए और अधिक फंड मिलने का रास्ता खोल दिया। खेल प्राधिकरण की मिशन ओलंपिक समिति के आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने एथलेटिक्स पर 96.08 करोड़ रुपये खर्च किए। यह किसी भी खेल के लिए दिया गया सबसे ज्यादा फंड है।

पिछले ओलंपिक की तैयारी के लिए एथलेटिक्स को सिर्फ 5.38 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इस बार नीरज चोपड़ा की जीत के बाद इस खेल पर करीब 18 गुना ज्यादा यानी 96 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस तरह से कुल मिलाकर एथलेटिक्स को बजट में 1685% की बढ़ोतरी मिली

नेरज चोपड़ा 28 खिलाड़ियों की एथलेटिक्स टीम की अगुवाई करेंगे जो पैरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बार भारत कुल 118 खिलाड़ियों को ओलंपिक भेज रहा है।

किस खेल को सबसे ज्यादा फंड मिला?

एथलेटिक्स के बाद बैडमिंटन को दूसरा सबसे ज्यादा फंड मिला, जो 72.02 करोड़ रुपये है। इसके बाद तीसरे स्थान पर बॉक्सिंग (60.93 करोड़ रुपये) और चौथे स्थान पर शूटिंग (60.42 करोड़ रुपये) को फंड दिया गया है।

पिछले ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम को इस बार केंद्र सरकार ने 41.29 करोड़ रुपये दिए हैं। वहीं तीरंदाजी को 39.18 करोड़ रुपये मिले हैं। कुश्ती को 37.80 करोड़ रुपये और वेटलिफ्टिंग को 26.98 करोड़ रुपये मिले। अन्य खेलों जैसे टेनिस, गोल्फ, सेलिंग, रोइंग और तैराकी को 4 करोड़ रुपये से कम का बजट मिला है। घुड़सवारी को सबसे कम फंड मिला, जो लगभग 95 लाख रुपये है।

First Published - July 16, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट