अर्जेंटीना को 36 साल बाद 2022 में अपनी कप्तानी में फीफा विश्व कप जिताने वाले सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का बुखार दिल्ली के सिर चढ़ गया है। दुनिया भर के फुटबॉल दीवानों को अपने कदमों के फन के कायल बना चुके मेसी ‘गोट इंडिया टूर 2025’ के तहत तीन दिन के लिए भारत आए हैं। गोट यानी ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ मेसी के इस टूर का आखिरी पड़ाव दिल्ली है, जहां वह सोमवार को कदम रखेंगे। दिल्ली में मेसी के दीवाने उनके स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। हर फुटबॉल प्रेमी की जुबां पर केवल मेसी का नाम है। इस दीवानगी को देखकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि मेसी के पहले पड़ाव कोलकाता जैसी घटना देश की राजधानी में न हो जाए। कोलकाता में अव्यवस्था देखकर बुरी तरह बौखलाए प्रशंसकों ने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की थी।
मेसी सोमवार दोपहर को अरुण जेटली स्टेडियम (पुराना नाम फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में प्रदर्शनी मैच खेलने जा रहे हैं। कोलकाता से सबक लेकर स्टेडियम के भीतर-बाहर करीब 2,500 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। मैच से पहले पंजाब की मिनर्वा अकादमी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने इस साल तीन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय युवा टूर्नामेंट जीते हैं। यहां लगभग 30,000 दर्शकों के बीच होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा सकता है। सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को संभालने पर भी खास जोर रहेगा। मध्य दिल्ली में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। मेगास्टार मेसी इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। राजधानी में क्रिकेट के ‘गोट’ विराट कोहली से उनकी मुलाकात होने की भी उम्मीद है।
फुटबॉल के जादूगर मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता में बड़े अराजक हालात में हुई थी मगर दिल्ली में प्रशंसक अपने इस चहेते की एक झलक पाने के लिए रोमांचित और बेताब नजर आ रहे हैं। साल 2006 से मेसी के मुरीद अरिजित रॉय ने कहा, ‘कोलकाता में 2011 में उन्हें खेलते देखना बड़ा रोमांचक था। अब पंद्रह साल बाद वह मेरे अपने शहर दिल्ली में आ रहे हैं। इस बार वह वर्ल्ड कप चैंपियन हैं। इसलिए हमारे लिए तो यह वर्ल्ड कप जैसा अनुभव ही होगा।’ दिल्ली में मेसी के कार्यक्रम के लिए टिकट की कीमतें लगभग 4,720 रुपये से शुरू हुई हैं। रॉय ने कहा, ‘उम्मीद है कम से कम दिल्ली में बेहतर इंतजाम होंगे।’ अन्य फुटबॉल प्रेमी और मेसी के दीवाने भी ऐसी ही उम्मीद रख रहे हैं।
मेसी दौरे की शुरुआत शुक्रवार तड़के कोलकाता में हुई थी। यह वह शहर है, जहां की हर सांस में फुटबॉल समाई है। इसलिए मेसी के लिए यहां दीवानगी भी चरम पर थी। लेकिन सॉल्ट लेक स्टेडियम में अव्यवस्था और सुरक्षा चिंताओं के कारण इस महान खिलाड़ी का कार्यक्रम 20 मिनट बाद ही अराजकता में घिर गया। उनके साथ सेल्फी लेने के इच्छुक वीआईपी लोगों की भीड़ ने पिच को घेर लिया, जिससे स्टैंड में बैठे हजारों लोगों को मेसी की एक झलक भी देखने को नहीं मिली। यहां लोग 5,000 से 16,000 रुपये तक टिकट लेकर मेसी को देखने आए थे। मेसी को हड़बड़ी में वहां से बाहर ले जाया गया और यह देखकर तमाम फुटबॉल प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तोड़फोड़ कर दी, स्टेडियम में लगी कुर्सियां उखाड़ दीं और बैनर फाड़ दिए। उनकी पुलिस के साथ भी झड़पें हुईं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाद में इन लोगों से माफी मांगी और घटना की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति बनाई। कोलकाता पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक शताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।
मेसी का अगला पड़ाव शनिवार को हैदराबाद रहा, जहां अपने चाहने वालों से खचाखच भरे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मेसी ने लगभग एक घंटा बिताया। यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उनके इंटर मियामी टीम के साथियों लुई सुआरेज़ एवं रोड्रिगो डी पॉल के साथ मेसी ने गेंद उछाली। यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मेसी से मिले, जिन्हें फुटबॉल के इस दिग्गज ने अपने हस्ताक्षर वाली अर्जेंटीना की जर्सी भेंट की।
मुंबई मेसी का तीसरा पड़ाव रहा, जहां सब कुछ जलसे और मेले जैसा दिखने लगा। बड़ी संख्या में प्रशंसक वानखेड़े स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गए। क्रिकेट के दीवाने इस शहर में रविवार को हर किसी की जुबान पर फुटबॉल और मेसी का नाम था। कई लोग कह रहे थे, ‘मुंबई इंडियंस और अर्जेंटीना, दोनों की जर्सियां नीली हैं।’ बांद्रा-वर्ली सी लिंक मेसी के लेजर चित्रों से जगमगा रहा था। यहां स्टेडियम में मेसी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर की जुगलबंदी देखने लायक थी। खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में हर तरफ सचिन-सचिन, मेसी-मेसी का शोर गूंज रहा था।
अब अंतिम पड़ाव दिल्ली पर मेसी का खुमार चढ़ गया है। उनकी जर्सी की बिक्री बढ़ गई है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टीमेट्स के अनुसार ‘जर्सी 10’ (मेसी का नंबर) की मांग एकाएक बढ़ गई है। लोग क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी भी खरीद रहे हैं। कुल मिलाकर बिक्री 20-30 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। शहर के जर्सी हाउस में स्टॉक खत्म हो गया है। एक सेल्समैन ने कहा, ‘हम नया स्टॉक पाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि जर्सी हाल ही में बदली गई थी। पुराना सारा स्टॉक बिक चुका है।’
दिल्ली का कार्यक्रम निजी है। इसलिए आधिकारिक तौर पर इसके बारे में स्पष्ट रूप से ज्यादा नहीं बताया गया। राजधानी में फुटबॉल संगठनों ने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह से निजी तौर पर आयोजित किया गया है।