facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

IND vs WI: सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज बोर्ड को लताड़ा, कही ये बात

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतकर श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की ।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:15 PM IST
Hardik Pandya

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) यहां दौरे पर मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) को इन मसलों का हल निकालने पर गौर करना चाहिए ।

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक की कप्तानी में भारत ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतकर श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की ।

हार्दिक ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है । लेकिन अगली बार जब हम यहां आये तो चीजें बेहतर हो सकती है । यात्रा से लेकर हर चीज के प्रबंधन तक । पिछले साल भी कुछ परेशानियां हुई थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज क्रिकेट को इस पर गौर करके यह सुनिश्चित करना चाहिये कि जब कोई टीम दौरे पर आती है तो उसे लक्जरी नहीं चाहिए होती है , बल्कि मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाना चाहिए ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा हमने यहां खेलने का पूरा मजा लिया ।’’

इससे पहले भारतीय टीम की त्रिनिदाद से बारबडोस की देर रात की फ्लाइट करीब चार घंटे देरी से रवाना हुई जिससे श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हुई । उन्होंने बीसीसीआई से इसे लेकर नाराजगी जताई थी ।

ये भी पढ़ें: Ind vs Pak, World Cup 2023: बदल गई मैच की तारीख, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

भारत ने आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को हराया

भारत ने तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर मंगलवार को श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक एकदिवसीय मैच में पांच विकेट पर 351 रन बनाए।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। इससे पहले तीन मैचों की यह Ind vs WI श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर थी और भारत तीसरा मैच जीतने के साथ ही श्रृंखला का विजेता बना।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (85) और इशान किशन (77) की शानदार शुरूआत और संजू सैमसन (51) एवं कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) की तेजतर्रार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए।

इसके बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सात ओवर में 30 रन देकर प्रतिद्वंद्वी टीम के तीन और शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देते हुए चार विकेट चटकाए।

First Published - August 2, 2023 | 12:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट