facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

IND vs WI: भारत ने आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया, सीरीज 2-1 से की अपने नाम

IND vs WI, 3 ODI, 2023: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक एकदिवसीय मैच में पांच विकेट पर 351 रन बनाए।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:15 PM IST
IND vs WI

IND vs WI, 3 ODI: भारत ने तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर मंगलवार को श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक एकदिवसीय मैच में पांच विकेट पर 351 रन बनाए।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। इससे पहले तीन मैचों की यह Ind vs WI श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर थी और भारत तीसरा मैच जीतने के साथ ही श्रृंखला का विजेता बना।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (85) और इशान किशन (77) की शानदार शुरूआत और संजू सैमसन (51) एवं कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) की तेजतर्रार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाये।

इसके बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सात ओवर में 30 रन देकर प्रतिद्वंद्वी टीम के तीन और शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देते हुए चार विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: 11 महीने बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी, T20 सीरीज में टीम इंडिया की करेंगे कप्तानी

गिल, किशन, पंड्या और सैमसन की अर्धशतकों ने भारत ने वेस्टइंडीज को दिया बड़ा लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (85) और इशान किशन (77) की शानदार शुरूआत के बाद आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 70) की तेजतर्रार पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मंगलवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए।

भारतीय टीम ने इस निर्णायक मैच एक बार फिर से नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला किया।

गिल और किशन ने पहले विकेट के लिए 118 गेंद में 143 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। किशन ने 64 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये जबकि गिल ने 92 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये। गिल ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 53 गेंद में 69 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन की आक्रामक पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये। आखिरी ओवर में पंड्या ने तेजी से रन बनाने का मोर्चा संभाला और 52 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए।

उन्होंने सूर्यकुमार यादव (35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 गेंद में 65 रन और रविंद्र जडेजा (नाबाद आठ) 19 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 30 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए

First Published - August 2, 2023 | 8:37 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट