facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

11 महीने बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी, T20 सीरीज में टीम इंडिया की करेंगे कप्तानी

चोट के कारण करीब 11 महीने तक बाहर रहने के बाद इस सीरीज के साथ बुमराह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:16 PM IST
Jasprit Bumrah

आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली भारत की आगामी टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। यह रिपोर्ट क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज में छपी है।

चोट के कारण करीब 11 महीने तक बाहर रहने के बाद इस सीरीज के साथ बुमराह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही है। उन्हें हाल ही में क्रिकेट खेलने के फिट घोषित किया गया था और इसके बाद से वह मुंबई में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

टीम में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे आईपीएल सितारों के साथ-साथ कई नए चेहरे भी शामिल हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के रेगुलर रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े चेहरे नहीं होंगे। बुमराह के अलावा चोट से उबरने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी इस सीरीज के साथ टीम में वापसी हो रही है।

Also read: WI vs IND 3rd ODI: तीसरा वनडे कल, रोहित शर्मा-कोहली की होगी वापसी ? जानें क्या हो सकती है प्लेइंग 11

आयरलैंड टी20 के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तावन), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान।

सीरीज शेड्यूल:

पहला T20I: 18 अगस्त, मालाहाइड

दूसरा T20I: 20 अगस्त, मालाहाइड

तीसरा T20I: 23 अगस्त, मालाहाइड

First Published - July 31, 2023 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट