Ind vs Pak, World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच की तारीख बदल गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को होने वाले इस मैच की तारीख में बदलाव कर अब 14 अक्टूबर कर दिया गया है।
15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन था, जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड क्रिकेट वर्ल्ड (International Cricket Council – ICC) इस बात पर सहमत हुए कि इसे एक दिन पहले होना चाहिए ताकि सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रहे। यह कप टूर्नामेंट का ये सबसे हाई प्रोफाइल मैच माना जा रहा है।
Also Read: IND vs WI: भारत ने आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया, सीरीज 2-1 से की अपने नाम
बता दें कि नवरात्रि के चलते पूरे गुजरात में गरबा का आयोजन होगा, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सलाह दी थी कि भारत-पाकिस्तान के मैच की तारीख को रिशेड्यूल किया जाए।
पाकिस्तान 10 अक्टूबर को हैदराबाद में श्रीलंका से भी भिड़ेगा। जिसके तीन दिन भाद भारत से भिड़ंत होगी।
पिछले महीने, जब ICC ने विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा की थी, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चार प्रमुख मैच मिले थे- न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन, भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak), इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और फाइनल। यह आयोजन 10 शहरों में होगा, जबकि सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे।
Also Read: IND vs WI: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में होप और थॉमस ने किया कमबैक
अहमदाबाद से आई रिपोर्टों में कहा गया है कि ज्यादातर होटल अक्टूबर के लिए पहले से ही बुक हो चुके हैं और यहां तक कि होमस्टे के विकल्प भी खत्म हो चुके हैं। हवाई किराए में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख की घोषणा की जाती है तो बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन और जबरदस्त बुकिंग की संभावना है।
PTI से मिली जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड जल्दी ही संशोधित कार्यक्रम जारी करेगा क्योंकि कुछ और मैचों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है ।
6 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
12 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका , हैदराबाद
15 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू
23 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंबर : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलूरु
Also Read: 11 महीने बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी, T20 सीरीज में टीम इंडिया की करेंगे कप्तानी