facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

जंगपुरा से लगभग 600 वोटों से चुनाव हारे मनीष सिसोदिया, कहा- तरविंदर सिंह अब जनता की आवाज उठाएंगे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तरविंदर सिंह मारवाह ने इस सीट पर जीत दर्ज की, जिससे आप को बड़ा झटका लगा है।

Last Updated- February 08, 2025 | 1:09 PM IST

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं। अपनी हार स्वीकार करते हुए सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से जीतने वाले बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह अब जनता की चिंताओं को उठाएंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। यह सीट पहले आप का गढ़ मानी जाती थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तरविंदर सिंह मारवाह ने इस सीट पर जीत दर्ज की, जिससे आप को बड़ा झटका लगा है।

Delhi Election Results 2025 LIVE

मतगणना केंद्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “हमने चुनाव अच्छी तरह लड़ा। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया। हालांकि, हम यह चुनाव लगभग 600 वोटों से हार गए हैं।”

सिसोदिया ने इससे पहले पटपड़गंज सीट से लगातार तीन बार (2013, 2015 और 2020) जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार उन्होंने जंगपुरा से चुनाव लड़ा। वहीं, आप ने पटपड़गंज सीट से यूपीएससी ट्यूटर अवध ओझा को टिकट दिया, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हुई।

जंगपुरा सीट 2015 और 2020 में आप के प्रवीण कुमार ने जीती थी। इससे पहले 2013 में आप ने इसे कांग्रेस से छीना था। ऐसे में सिसोदिया की हार यह दिखाती है कि मतदाताओं का रुझान बदल गया है।

Also Read: Delhi election results 2025: दिल्ली चुनाव में AAP को तगड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे

विवादों के बीच हुआ चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव ऐसे समय में हुए जब आम आदमी पार्टी कई राजनीतिक संकटों से घिरी हुई थी। पार्टी के कई प्रमुख नेता कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं। सिसोदिया इस मामले में आरोपी हैं और 17 महीने जेल में बिताने के बाद अगस्त 2024 में जमानत पर रिहा हुए थे। उनकी हार के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या कानूनी मुश्किलों ने आप की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया?

क्या दिल्ली में बीजेपी की जीत तय है?

अब तक आए नतीजों और रुझानों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी की लहर नजर आ रही है। पार्टी 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जो बहुमत के लिए जरूरी 36 सीटों से ज्यादा है, जबकि आप 28 सीटों पर आगे चल रही है। अगर यह रुझान अंतिम नतीजों में बदलते हैं, तो यह राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी के लिए ऐतिहासिक जीत साबित हो सकती है।

First Published - February 8, 2025 | 1:01 PM IST

संबंधित पोस्ट