facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना’ योजना आरंभ, विशेषज्ञों ने उठाए सवाल

CM शिवराज ने कहा राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने की योजना, विशेषज्ञों के अनुसार योजना का चुनावी लाभ मिल सकता है लेकिन विकास के मोर्चे पर बढ़ेगी चुनौती

Last Updated- June 11, 2023 | 5:16 PM IST
'Laadli Bahna' scheme started in MP, experts raised questions

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘लाड़ली बहना’ योजना की 1.25 करोड हितग्राही महिलाओं के खाते में 1,000 रुपये की राशि डालते हुए कहा है कि आगे चलकर इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि में इजाफा किया जाएगा और यह राशि 3,000 रुपये मासिक तक पहुंचाई जाएगी। वहीं विकास के मुद्दे पर काम करने वाले जानकारों का कहना है कि यह योजना महंगाई बढ़ाने और विकास के क्षेत्र में चुनौती बढ़ाने का काम करेगी।

शनिवार देर शाम योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैसे-जैसे सरकार के पास धन आएगा इस राशि को क्रमश: 1,250, 1,500, 1750…से 3,000 रुपये तक किया जाएगा। योजना के तहत पात्रता आयु भी 23 वर्ष से कम करके 21 वर्ष की जाएगी।

राजनीतिक विश्लेषक साजी थॉमस ने कहा, ‘चुनावी साल में घोषित इस योजना को जाहिर तौर पर महिला मतदाताओं को रिझाने वाली योजना के रूप में पेश किया गया है और कांग्रेस द्वारा ‘नारी सम्मान’ योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये और गैस सिलिंडर मात्र 5,00 रुपये में देने की घोषणा के बाद से माना जा रहा था कि सरकार इस योजना में बदलाव करेगी।’

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘यह योजना शुरू तो 1,000 रुपये से हुई है लेकिन अभी यह केवल अंगड़ाई है। यह राशि बढ़ती जाएगी। मैं जो कहता हूं, वह करता हूं। हम 3,000 रुपये भी देंगे। शीघ्र ही एक लाड़ली बहना योजना भी बनाई जाएगी जो महिलाओं से संबंधित योजनाओं को ठीक से क्रियान्वित कराएगी।’

Also read: Rajasthan Elections: बागी तेवर से कांग्रेस की चुनौतियां बरकरार

आदिवासी समुदायों के बीच पोषण तथा अन्य मुद्दों पर काम करने वाले मीडिया एडवोकेसी ग्रुप विकास संवाद के निदेशक सचिन कुमार जैन ने इस योजना से असहमति जताते हुए कहा, ‘पहला सवाल तो यही है कि प्रदेश में 1.25 करोड़ महिलाएं ऐसी स्थिति में क्यों हैं कि उन्हें गुजारा भत्ता देना पड़ रहा है? आजादी के 75 वर्ष बाद भी राज्य के श्रमिकों और किसानों को गरिमामय निर्वाह लायक राशि नहीं मिलती। खरीफ 2022 में मध्य प्रदेश में कृषि मजदूरों को केवल 257 रुपये रोज मिले जो उत्तर प्रदेश में 322 रुपये, बिहार में 344 रुपये और केरल में 804 रुपये रोजाना है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में महिलाओं को पूरी अवधि में मात्र 5,000 रुपये मिलते हैं। बेहतर होता कि सरकार इन महिलाओं को ऐसी आर्थिक सहायता देती ताकि वे नौ महीने तक हर प्रकार की चिंता से दूर रहतीं। ’

Also read: बिहार से लेकर गुजरात तक, आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों के छात्र बीच से ही छोड़ रहे पढ़ाई, 2030 तक केंद्र का है ये प्लान

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अनियोजित निवेश से निश्चित रूप से महंगाई में भी इजाफा होगा तथा यह योजना चुनावी लाभ की दृष्टि से भले प्रभावी हो लेकिन विकास की चुनौतियों के नजरिये से यह एकदम ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 2.5 करोड़ से अधिक महिला मतदाता हैं।

First Published - June 11, 2023 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट