facebookmetapixel
ब्लूमबर्ग ग्लोबल एग्रीगेट इंडेक्स में अभी शामिल नहीं होंगे भारतीय सरकारी बॉन्डSUV की धूम! दिसंबर में कार बिक्री में 27% उछाल, हर सेगमेंट में रही ग्रोथTCS Share: Buy or Sell? हाई से 25% नीचे, Q3 नतीजों के बाद अब क्या करें निवेशक; जानें ब्रोकरेज की सलाहSBI ATM चार्ज में बढ़ोतरी, सेविंग्स और सैलरी अकाउंट धारकों को अब देने होंगे ज्यादा पैसेईरान से ट्रेड पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाएगा अमेरिका! भारत पर क्या होगा असर?Budget 2026 Rituals: बजट से पहले क्यों है हलवा समारोह इतना खास और क्या है इसका महत्व; यहां जानें सबकुछQ3 में 11% घटा मुनाफा, फिर भी IT Stock पर ब्रोकरेज को भरोसा; 30% रिटर्न के लिए BUY सलाहGold-Silver Price Today, 13 January: ऑल टाइम हाई से लुढ़का सोना, चांदी में तेजी बरकरार; फटाफट चेक करें आज के रेटAI बूम का बड़ा फायदा! Google की पैरेंट कंपनी Alphabet का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के पारWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में IMD का रेड अलर्ट; घने कोहरे से लोग परेशान

औद्योगिक कचरे से कमाई

Last Updated- December 10, 2022 | 7:15 PM IST

बुनियादी ढांचा विकसित करने वाली विदेशी कंपनियों ने कानपुर में मौजूद उद्योगों से निकलने वाले कचरे के प्रबंधन के लिए सहायता मुहैया कराने की पेशकश की है।
चमड़ा उद्योग और गुटखे के पाउच से निकलने वाले कचरे में क्रोमियम की काफी मात्रा मौजूद होती है। यह पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक साबित होती है। इन कंपनियों को आने वाले महीनों में इन नुकसानदायक तत्वों को बेहतर तरीके से खत्म करने में मदद मिलेगी।
इस योजना को जवाहर लाल नेहरू नैशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन (जेएनएनयूआरएम)के जरिए  सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इस योजना के लिए कानपुर जल निगम केंद्रीय एजेंसी के तौर पर काम करेगी।
एक फ्रांसीसी कंपनी एटूजेड इन्फ्रास्ट्रक्चर जल निगम के निर्माण और डिजाइन विभाग के साथ मिलकर शहर के बाहरी क्षेत्र में लगभग 46 एकड़ भूमि पर ठोस कचरा प्रसंस्करण इकाई लगा रही है। एटूजेड ने सफलता पूर्वक औद्योगिक कचरे से कोयला और प्लास्टिक के उत्पाद बनाए हैं।
उम्मीद है कि कंपनी जुलाई से इस तकनीक का व्यावसायिक इस्तेमाल शुरू करेगी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक रजनीश मेहरा ने बताया कि निर्माण का लगभग 25 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस संयंत्र का काम शुरू होने से शहर के कारोबारियों को औद्योगिक कचरे से भी कमाई करने का विकल्प मिलेगा। उन्होंने बताया, ‘हमारी योजना इस कचरे से प्लास्टिक एक्सेसरीज , ईंधन उत्पाद और सस्ती ईंट बनाने की है।’
कानपुर देश का पहला शहर बन गया है जहां जेएनएनयूआरएम के तहत पहला ठोस कचरा प्रसंस्करण इकाई लगाई गई है। 

जल निगम के महाप्रबंधक डी पी सिंह ने बताया कि शहर में लगभग 1500 मीट्रिक टन ठोस कचरे का उत्पादन होता है। ठोस कचरा प्रसंस्करण इकाई से क्रोमियम कचरा देने वाले चमड़ा उद्योग और प्राकृ तिक तरीके से नहीं सड़ने वाले कचरे का उत्पादन करने वाले पान मसाला उद्योग को काफी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षण में पता चला है कि एक खास तरह का पाउडर मिलाकर कचरे को जलाने से उससे निकलने वाली ऊर्जा बढ़ जाती है। जिसके बाद इसे एक अच्छे ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी कचरे से इस्तेमाल लायक ईंधन बनाने के लिए निजी संयंत्र लगाने की योजना भी बना रही है। इसका इस्तेमाल कर लोगों को पारंपरिक तरीके से बनने वाली बिजली के मुकाबले सस्ती ऊर्जा की आपूर्ति की जाएगी। 

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी परियोजना शुरुआती दौर में है इसीलिए इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुमकिन नहीं है।’

First Published - March 8, 2009 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट