facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए

नए आइडिया के लिए नहीं होता कोई फॉर्मूला

Last Updated- December 06, 2022 | 12:40 AM IST

आप कैसे कोई आइडिया सोच लेते हैं? तथाकथित क्रिएटिव दुनिया के बाहर के लोग मुझसे अक्सर यह सवाल करते हैं।


ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी आइडिया के बार में सोचा है। जहां तक मुझे याद है, आइडिया अचानक ही मेरे पास आता है।


मेरी राय में आइडिया ब्रह्मांड में विचरन करते रहते हैं और आपकी बुध्दि या संवेदना उसे ग्रहण करती है। आपकी ग्रहण करने की क्षमता जितनी तेज होगी, आप आइडिया की तरफ उतने ही आकर्षित होगी।


मेरे दिमाग में कभी भी कोई आइडिया किसी खास मनोस्थिति के तहत नहीं आया है, क्योंकि यह प्रक्रिया काफी बोरिंग और केंद्रित होती है। हमारे पास आइडिया अक्सर अनिश्चितता की हालत में आते हैं। हालांकि आप कह सकते हैं कि यह काफी अवसादपूर्ण स्थिति होती है, क्योंकि इस दौरान आप किसी खास मनोस्थिति के दौर में नहीं होते, लेकिन दूसरी तरफ यह माहौल आइडिया फ्रेंडली है। 


मुझे असमंजस अच्छा लगता है। किसी चीज पर अंतिम राय बनाने से आपकी रचनात्मकता खत्म हो जाती है। मैं विकल्पों की खातिर बर्बाद होना चाहता हूं, क्योंकि इस हालत में संभावनाएं ज्यादा होती हैं।  जिंदगी अपने आप में दुविधा है या दूसरे शब्दों में कहें तो दुविधा में जिंदगी। प्यार के मामले में भी कुछ ऐसा ही है।


कोई शख्स किसी को कई कारणों से प्यार कर सकता है, लेकिन इस बारे में बताने में अक्षम होने की वजह से इंसान को इसे किसी खास तर्क की कसौटी पर कसना पड़ सकता है। कई ऐसी छोटी-छोटी बातें जो आप महसूस करते हैं, वह मेरे लिए काफी अहम है। दुविधा आपकी बुध्दि या संवेदना को जिंदा रखती है और जब तक आपकी ये चीजें जिंदा रहती हैं, आप सृजन करते रहते हैं।


दूसरी तरफ किसी भी चीज पर फोकस आपको विश्लेषण पर निर्भर होने के लिए मजबूर करता है। मैं तभी फोकस करता हूं, जब मुझे किसी चीज के बारे मे जरूरी जानकारी हासिल करनी होती है। इससे मैं प्रोडक्ट और उपभोक्ता के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर पाता हूं, जो मेरे दिमाग की खिड़कियां खोलते हैं। ये बातें मेरे दिमाग में हमेशा घुमड़ती रहती हैं और धीरे-धीरे आइडिया आने लगते हैं।


(लेखक ऐड एजेंसी मैक्केन-एरिक्सन में दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय क्रिएटिव डाइरेक्टर हैं)

First Published - April 28, 2008 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट