facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Editorial: मुद्रास्फीति और मौद्रिक
अ​स्थिरता

मुद्रास्फीति से अपनी लड़ाई की प्रक्रिया में फेडरल रिजर्व ने भी अपने मानक नीतिगत दर के दायरे को भी 5.25-5.5 फीसदी करके ढाई दशक के उच्चतम स्तर पर कर दिया।

Last Updated- September 14, 2023 | 9:22 PM IST
SBI research report

अमेरिका में अगस्त माह में उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति की दर एक वर्ष में सबसे तेज गति से बढ़ी है। इससे संकेत मिलता है कि फेडरल रिजर्व का मुद्रास्फीति से निपटने की कोशिश का आ​खिरी चरण आसान नहीं होगा। सालाना दर जुलाई माह के 3.2 फीसदी की तुलना में 3.7 फीसदी हो गई। हालांकि हेडलाइन मुद्रास्फीति आं​शिक तौर पर ईंधन की उच्च कीमतों के कारण बढ़ी हुई थी लेकिन कोर मुद्रास्फीति में भी तेजी देखने को मिली।

मुद्रास्फीति से अपनी लड़ाई की प्रक्रिया में फेडरल रिजर्व ने भी अपने मानक नीतिगत दर के दायरे को भी 5.25-5.5 फीसदी करके ढाई दशक के उच्चतम स्तर पर कर दिया। हालांकि वित्तीय बाजारों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व सितंबर की आगामी बैठक में नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखेगा लेकिन विश्लेषकों का अनुमान है कि वर्तमान चक्र में एक और बार दरों में इजाफा हो सकता है।

बहरहाल, फेड नीतिगत दरों में इजाफा चाहे जब करे लेकिन चूंकि वह ​मुद्रास्फीति को दो फीसदी के लक्ष्य के आसपास लाना चाहता है इसलिए ब्याज दरें कुछ समय तक ऊंची बनी रह सकती हैं।

Also read: Opinion: चीन के संकटग्रस्त होने की हकीकत

अमेरिकी नीति​गत दरों के लंबी अव​धि तक ऊंचे स्तर पर बने रहने का असर अमेरिका और वै​श्विक बाजार दोनों पर होगा। हालांकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अब तक काफी मजबूत रही है लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आने वाले दिनों में उसमें कमजोरी आ सकती है।

अगर अमेरिकी ब्याज दरें भी लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बनी रहती हैं तो यह बात पूंजी की आवक और मुद्रा बाजार दोनों को प्रभावित करेगी। उदाहरण के लिए चीन की मुद्रा युआन की बात करें तो वह गत सप्ताह अमेरिकी डॉलर की तुलना में एक दशक के निचले स्तर पर है। तब से मुद्रा बाजार में चीन के केंद्रीय बैंक की मदद से सुधार हुआ है।

नि​​श्चित रूप से युआन चीन की अर्थव्यवस्था की कमजोरी को भी दर्शा रहा है। अचल संप​त्ति बाजार में कमजोरी और कई अन्य क्षेत्रों के मु​श्किल में होने से भी वृद्धि संभावना पर असर पड़ा है। इसके अलावा जुलाई में गिरावट के बाद अगस्त में खुदरा महंगाई 0.01 फीसदी पर रही।

चीन का केंद्रीय बैंक मौद्रिक समायोजन के साथ अर्थव्यवस्था का समर्थन कर रहा है। हालांकि उच्च ब्याज दर वाले इस दौर में पूंजी चीन से बाहर उच्च प्रतिफल वाले बाजारों का रुख कर सकती है। खबरों के मुताबिक वै​श्विक फंड प्रबंधक भी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं और भारत को इसका लाभ मिल सकता है। इस बीच जापानी येन भी दबाव में है। आंशिक तौर पर ऐसा दरों में अंतर के कारण है।

Also read: तकनीकी तंत्र: एक यूरोप में अलग-अलग चुनाव

येन के 10 वर्ष के सरकारी बॉन्ड का प्रतिफल 0.7 फीसदी के करीब है ज​बकि समान अव​धि के अमेरिकी सरकारी बॉन्ड का प्रतिफल 4.3 फीसदी है। अमेरिका में कम अव​धि में प्रतिफल और अ​धिक है। दरों में अंतर को देखते हुए मुद्रा बाजार में अ​स्थिरता नजर आ सकती है। डॉलर सूचकांक जुलाई के मध्य से अब तक करीब 5 फीसदी ऊपर गया है।

इन बातों का भारत के लिए क्या अर्थ है? इस सप्ताह जारी आंकड़े बताते हैं कि देश में खुदरा मुद्रास्फीति की दर अगस्त में कम होकर 6.8 फीसदी रह गई जबकि जुलाई में यह 7.4 फीसदी थी। यह कमी मुख्यत: खाद्यान्न कीमतों में गिरावट के कारण आई। इसके बावजूद यह रिजर्व बैंक के तय दायरे से ऊपर बनी रही।

मौद्रि​क नीति समिति ने अपनी पिछली बैठक में मुद्रास्फीति में इजाफे की अनदेखी करने का निर्णय लिया था जो कि खाद्य कीमतों के कारण बढ़ी थी लेकिन निरंतर उच्च खाद्यान्न महंगाई जटिलताएं उत्पन्न कर सकती है। कच्चे तेल की कीमतें भी बढ़ी हैं और उनके ऊंचे स्तर पर बने रहने की उम्मीद है।

इससे अतिरिक्त दबाव उत्पन्न हो सकता है। उच्च तेल कीमतें व्यापार घाटा भी बढ़ा सकती हैं। हालांकि रुपया हाल के दिनों में अपेक्षाकृत ​स्थिर रहा है लेकिन व्यापक आ​​र्थिक परिदृश्य और मुद्रा बाजार में अ​स्थिरता को देखते हुए उस पर भी नीचे की ओर दबाव देखने को मिल सकता है।

First Published - September 14, 2023 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट