facebookmetapixel
ICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट में

जवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगी

अभी पांच कंटेनर टर्मिनलों की संयुक्त क्षमता 1.01 करोड़ टीईयू है, जेएनपीए कैलेंडर वर्ष 2025 में संभवत: 80 लाख टीईयू क्षमता को अतिरिक्त संभाल पाएगा

Last Updated- December 28, 2025 | 10:35 PM IST
Export
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट जवाहर लाल नेहरू पोर्ट प्राधिकरण (जेएनपीए) अगले कुछ वर्षों में अपने आधारभूत ढांचे का विस्तार 1.2 करोड़ ट्वेंटी फुट इक्विलेंट यूनिट्स (टीईयू) क्षमता तक करेगा। यह जानकारी जेएनपीए के चेयरपर्सन गौरव दयाल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को साक्षात्कार में दी।

दयाल ने कहा, ‘हम टर्मिनलों के संचालन में अधिक दक्षता के साथ अपनी मौजूदा क्षमता को लगभग 1.2 करोड़ टीईयू तक बढ़ाने में सक्षम होंगे। यह जेएनपीए की अंतिम क्षमता होगी। इसका कारण यह है कि नया टर्मिनल विकसित करने के लिए कोई नया वॉटरफ्रंट उपलब्ध नहीं है – यह भौगोलिक सीमा है।’

अभी पांच कंटेनर टर्मिनलों की संयुक्त क्षमता 1.01 करोड़ टीईयू है, जेएनपीए कैलेंडर वर्ष 2025 में संभवत: 80 लाख टीईयू क्षमता को अतिरिक्त संभाल पाएगा। लिहाजा वह सालाना आधार पर 13 प्रतिशत वृद्धि कर पाएगा। 

बंदरगाह ने पिछले कुछ समय में 10-12 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। दयाल ने कहा, जेएनपीए वृद्धि की इस गति से अगले 3-4 वर्षों में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकता है। इसके बाद भविष्य में वृद्धि महाराष्ट्र में आगामी वाढवण बंदरगाह के जरिए होगी। वाढवण बंदरगाह को नए सिरे से बड़ी बंदरगाह परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है। 

अमेरिका की सरकार के नए घोषित शुल्कों के कारण वैश्विक स्तर पर व्यापार बाधित हुआ है। हालांकि इसका जेएनपीए के कार्गो पर सीमित असर पड़ा है। उन्होंने बताया, ‘मामूली कमी आई थी। शुल्क की आशंका के कारण कार्गो की मात्रा में एकदम से 12-13 प्रतिशत वृद्धि हुई थी। लेकिन साल के अंत में गिरावट आई थी। लिहाजा स्थिति बराबर होनी चाहिए।’

जेएनपीए की विशेषज्ञता कंटेनर व्यापार और उसके विविधीकृत कार्गो में है। हालांकि अमेरिका को निर्यात सुस्त हुआ लेकिन भारत के निर्यातकों के अन्य मार्केट तलाशने के कारण कुल व्यापार की मात्रा स्थिर रही है। दयाल ने कहा कि जेएनपीए की भूमिका मुख्य तौर पर सुविधाएं मुहैया कराने की रही हैं। 

अगले दशक में वृद्धि का वास्तविक इंजन जेएनपीए के मौजूदा बंदरगाह से परे होगा। मुंबई के दक्षिण स्थित वाढवण को विश्व के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट में से एक होने का अनुमान लगाया गया है। वाढवण बंदरगाह के पूरी तरह विकसित होने पर क्षमता 2.3-2.5 करोड़ टीईयू होगी। 

First Published - December 28, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट