इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी का गुरुवार को कारोबार सीमित दायरे में रहा। कारोबार मामूली नुकसान के साथ खत्म हुआ। मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार का रुख सपाट था।
अमेरिकी फेड ने ब्याज दर में बदलाव न करने का फैसला किया है। इसके बाद बाजार सहभागियों में भी उदासीनता रही।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 81,361 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 18 अंक गिरकर 24,793 पर बंद हुआ।
#StockMarket, #Sensex, #Nifty, #EquityMarkets, #GlobalMarkets, #MiddleEastTensions, #USFed, #InterestRates, #MarketUpdate, #DIIs, #FIIs, #FPI, #AdaniPorts, #BajajFinance, #TechMahindra, #MahindraAndMahindra, #Titan, #BhartiAirtel, #MarutiSuzuki, #ITStocks, #BankingSector, #HealthcareStocks, #RealtyStocks, #AsianMarkets, #EuropeanMarkets, #USMarkets, #ForeignInstitutionalInvestors, #StockLoss, #MarketVolatility, #IndiaEquity, #Investment, #CapitalGoods, #autosector