facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

HNI: अमीर कहां निवेश कर रहे हैं? जून तिमाही में अमीरों द्वारा खरीदे और बेचे गए टॉप शेयर

पिछली एक तिमाही में NSE पर लिस्टेड 782 कंपनियों में HNI की हिस्सेदारी बढ़ी है। इसी अवधि में इन कंपनियों के औसत शेयर मूल्य में 25.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Last Updated- August 09, 2023 | 4:55 PM IST
HNI Investing: Where are the rich investing? Top stocks bought and sold by the rich in the June quarter

30 जून, 2023 तक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड कंपनियों में शेयर रखने वाले हाई नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) का प्रतिशत 31 मार्च 2023 तक 1.88% से बढ़कर 1.94% हो गया। भारतीय रुपये के हिसाब से, 30 जून, 2023 को HNI द्वारा रखे गए शेयरों की कुल वैल्यू 5.63 ट्रिलियन रुपये थी, जो पिछली तिमाही की तुलना में 18.63% ज्यादा है। यह जानकारी प्राइम डेटाबेस द्वारा विश्लेषण किए गए डेटा से मिली है।

HNI सुपर रिच निवेशकों के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला टर्म है। कोई भी व्यक्ति जो इक्विटी में 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा का निवेश करना चाहता है, उसे ‘HNI’ (हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल) के अंतर्गत रखा गया है।

जून तिमाही में, पेज इंडस्ट्रीज, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सुजलॉन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन और पतंजलि फूड्स उन कंपनियों में से थीं, जिनमें HNI द्वारा सबसे ज्यादा खरीदारी की गई।

पिछली तिमाही में HNI (टॉप 10) द्वारा सबसे ज्यादा निवेश वाली कंपनियां इस प्रकार थीं:

PAGE

* शुद्ध खरीद का निर्धारण मार्च और जून के बीच शेयरहोल्डिंग में अंतर पता करके और फिर इस अंतर को तिमाही के दौरान औसत क्लोजिंग प्राइस से गुणा करके किया गया है।

पिछली तिमाही में HNI (टॉप 10) द्वारा सबसे ज्यादा बिक्री वाली कंपनियां इस प्रकार थीं:

* शुद्ध बिकवाली का निर्धारण मार्च और जून के बीच शेयरहोल्डिंग में अंतर पता करके और फिर इस अंतर को तिमाही के दौरान औसत क्लोजिंग प्राइस से गुणा करके किया गया है।

bAJAJF

इस बीच, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पूनावाला फिनकॉर्प भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, मैक्रोटेक डेवलपर्स, अल्केम लेबोरेटरीज, आईसीआईसीआई बैंक उन कंपनियों में से थे, जिनमें जून तिमाही में HNI द्वारा सबसे ज्यादा बिकवाली की गई।

पिछली 1 तिमाही में वैल्यू के संदर्भ में HNI होल्डिंग में सबसे ज्यादा वृद्धि (टॉप 10) वाली कंपनियां इस प्रकार थीं:

HOLD

पिछली 1 तिमाही में मूल्य के संदर्भ में HNI होल्डिंग में सबसे ज्यादा कमी (टॉप 10) देखने वाली कंपनियां इस प्रकार थीं:

कुल मिलाकर, पिछली एक तिमाही में NSE पर लिस्टेड 782 कंपनियों में HNI की हिस्सेदारी बढ़ी है। इसी अवधि में इन कंपनियों के औसत शेयर मूल्य में 25.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, 818 कंपनियों में HNI की हिस्सेदारी कम हो गई। इन कंपनियों के औसत शेयर मूल्य में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

sja

शेयरों की संख्या या वॉल्यूम के हिसाब से शेयर के स्वामित्व के संदर्भ में (सभी NSE लिस्टेड कंपनियों में ‘कुल शेयर पूंजी के % के रूप में HNI होल्डिंग का औसत’), HNI की हिस्सेदारी 31 मार्च 2023 के 7.47 प्रतिशत से घटकर 30 जून 2023 को 7.46 प्रतिशत हो गई।

HNI की इंडस्ट्री-वाइज होल्डिंग (होल्डिंग की वैल्यू में बदलाव के अनुसार घटते क्रम में (करोड़ रुपये में)

HNI share

First Published - August 9, 2023 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट