facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

UPI में हुआ बड़ा बदलाव: अब पैसे भेजना, चेक करना और रिवर्सल सिर्फ 10 सेकंड में होगा, NPCI ने बदले नियम

16 जून 2025 से UPI और तेज हो गया है। अब सिर्फ 10 से 15 सेकंड में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। NPCI के नए नियम यूजर्स का समय बचेगा।

Last Updated- June 16, 2025 | 8:41 PM IST
UPI
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

UPI Upgrade: डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को और तेज करने का फैसला किया है। सोमवार, 16 जून 2025 से UPI के जरिए होने वाले लेनदेन की गति को और तेज कर दिया गया है। अब पैसे भेजने, लेनदेन की स्थिति जांचने और रिवर्सल जैसे काम सिर्फ 10 से 15 सेकंड में पूरे हो जाएंगे। पहले इन प्रक्रियाओं में 30 सेकंड तक का समय लगता था। यह बदलाव डिजिटल पेमेंट को और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

क्या है नया बदलाव?

NPCI ने अप्रैल 2025 में एक सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों और पेमेंट ऐप्स को नए नियम लागू करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत UPI लेनदेन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए रिस्पॉन्स टाइम को कम करना जरूरी किया गया। अब पैसे भेजने, UPI ID की वैलिडेशन और लेनदेन की स्थिति जांचने जैसे काम 10 सेकंड में पूरे होंगे। पहले UPI ID की वैलिडेशन में 15 सेकंड और अन्य प्रक्रियाओं में 30 सेकंड तक का समय लगता था।

Also Read: मई में UPI से लेनदेन ने तोड़ा रिकॉर्ड, ₹25.14 लाख करोड़ के साथ अब तक के ऑल टाईम हाई पर

इस बदलाव से यूजर्स को तेज और भरोसेमंद अनुभव मिलेगा। NPCI ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यह तेजी लेनदेन की सफलता दर को प्रभावित न करे। सभी बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने सिस्टम को इस नए नियम के अनुसार अपडेट करने के लिए 30 जून 2025 तक का समय दिया गया है।

UPI की लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोतरी 

UPI ने भारत में डिजिटल पेमेंट को एक नया आयाम दिया है। मई 2025 में UPI के जरिए 1,868 करोड़ लेनदेन हुए, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है। इन लेनदेन की कुल राशि 25.14 लाख करोड़ रुपये थी, जो 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। NPCI ने यह भी निर्देश दिया है कि UPI ऐप्स में अब केवल उस व्यक्ति का नाम दिखेगा, जिसे पैसा भेजा जा रहा है। इससे यूजर्स को यह पक्का करने में मदद मिलेगी कि वे सही व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं, जिससे गलत लेनदेन का जोखिम कम होगा। यह कदम डिजिटल पेमेंट को और सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने की दिशा में उठाया गया है।

NPCI के मुताबिक, यह नया बदलाव न केवल यूजर्स के लिए सुविधा लाएगा, बल्कि भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मजबूत करेगा। तेजी और सुरक्षा के इस मिश्रण से UPI की लोकप्रियता और बढ़ने की उम्मीद है।

First Published - June 16, 2025 | 8:41 PM IST

संबंधित पोस्ट