facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Akshaya Tritiya पर गोल्ड से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तक, ये प्लेटफॉर्म्स दे रहे हैं शानदार ऑफर; जानें कैसे मिलेगा फायदा

अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र दिन माना जाता है। इस दिन लोग खरीदारी करते हैं। माना जाता है कि इस दिन खरीदारी से समृद्धि आती है।

Last Updated- April 29, 2025 | 5:19 PM IST
Gold price
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का त्योहार आ रहा है, और इस खास मौके पर खरीदारी हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है। इसे समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। इस अक्षय तृतीया पर जियो फाइनेंस और माय जियो ऐप ने अपने कस्टमर के लिए कई ऑफर लाया है। अगर आप जियो गोल्ड 24K डेज के तहत 29 अप्रैल से 5 मई 2025 तक डिजिटल गोल्ड खरीदने पर आप फ्री में गोल्ड पा सकते हैं। ये मौका उन लोगों के लिए है जो आसान और सुरक्षित तरीके से गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं।

जियो गोल्ड 24K डेज एक खास ऑफर है, जो त्योहारों के मौके पर लाया जाता है। इस बार अक्षय तृतीया के लिए जियो ने शानदार योजना बनाई है। अगर आप 1,000 रुपये से 9,999 रुपये तक का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो आपको 1% फ्री गोल्ड मिलेगा। इसके लिए चेकआउट के समय प्रोमो कोड JIOGOLD1 डालना होगा।

वहीं, अगर आप 10,000 रुपये या उससे ज्यादा का सोना खरीदते हैं, तो 2% मुफ्त सोना आपके खाते में आएगा। इसके लिए कोड JIOGOLDAT100 इस्तेमाल करें। ये ऑफर हर यूजर के लिए 10 ट्रांजेक्शन तक मान्य है।

Also Read: Akshaya Tritiya 2025: 2019 से 200% महंगा हुआ सोना, फिर भी खरीदारी का जोश बरकरार! जानिए इस बार कैसे बदल रहा है ट्रेंड

कैसे मिलेगा फ्री गोल्ड?

फ्री गोल्ड आपके खाते में खरीदारी के 72 घंटे के अंदर जमा हो जाएगा। लेकिन ध्यान दें, एक यूजर को अधिकतम 21,000 रुपये तक का फ्री गोल्ड ही मिल सकता है। ये ऑफर सिर्फ एकमुश्त खरीदारी पर लागू है, यानी गोल्ड SIP पर नहीं। जियो गोल्ड के साथ आप 10 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। आप इसे नकद, सोने के सिक्के या जेवर के रूप में भुना सकते हैं। ये पूरी प्रक्रिया डिजिटल और सुरक्षित है।

BOBCARD भी दे रहा है खास ऑफर

अक्षय तृतीया को खास बनाने के लिए BOBCARD लिमिटेड (बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी) भी ढेर सारे शानदार ऑफर लेकर आया है । इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर जेवर, ट्रैवल और ई-कॉमर्स तक, BOBCARD ने कई ऑफर की घोषणा की है।

BOBCARD के साथ आप अपनी खरीदारी को 6 से 48 महीने की आसान EMI में बदल सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी एक खास तोहफा भी दे रही है – आपके जीवनसाथी, माता-पिता या भाई-बहन के लिए मुफ्त ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड। ये ऑफर खास तौर पर ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, ताकि आप बिना टेंशन के त्योहार का मजा ले सकें। क्रोमा, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मेकमाईट्रिप, रिलायंस डिजिटल, जियोमार्ट और सूरत डायमंड जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जाकर आप इस छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Also Read: Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया क्या कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश करना सही रहेगा? एक्सपर्ट से समझें

क्या-क्या हैं ऑफर?

क्रोमा पर 15,000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर 1,500 से 6,000 रुपये तक की तुरंत छूट और EMI पर 20,000 रुपये तक की बचत मिल सकती है। अमेजन पर मोबाइल्स और दूसरी चीजों पर 7,500 रुपये से ज्यादा की खरीद पर 750 से 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट पर टू-व्हीलर खरीदने पर 6,000 रुपये की सीधी छूट मिलेगी।

इसके अलावा मेकमायट्रिप पर हर मंगलवार और शुक्रवार को फ्लाइट, होटल और हॉलिडे बुकिंग पर 35% तक की बचत कर सकते हैं। रिलायंस डिजिटल और जियोमार्ट पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। सूरत डायमंड पर 8,000 रुपये से ज्यादा की खरीद पर 5,000 रुपये की छूट मिल सकती है। ये ऑफर 30 अप्रैल से 31 दिसंबर 2025 तक अलग-अलग तारीखों तक मान्य हैं।

BOBCARD के एमडी और सीईओ रविंद्र राय ने कहा, “हम सिर्फ वित्तीय पार्टनर नहीं, बल्कि ग्राहकों की हर खुशी का हिस्सा बनना चाहते हैं। हमारे ऑफर इस तरह बनाए गए हैं कि अक्षय तृतीया का हर पल बिना पैसे की चिंता के यादगार हो।”

First Published - April 29, 2025 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट