facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Sovereign Gold Bond: इस साल भी होगी गोल्ड बॉन्ड से शानदार कमाई! जानिए कौन-कौन से SGB 2024 में होंगे मैच्योर?

इस साल यानी 2024 में भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 5 सीरीज मैच्योर होने जा रहे हैं। 

Last Updated- January 24, 2024 | 5:45 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

देश का पहला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) पिछले साल 30 नवंबर को मैच्योर हुआ। इस बॉन्ड के फाइनल रिडेम्प्शन से बॉन्ड धारकों को 12.43 फीसदी का सालाना रिटर्न और 157.12 फीसदी ग्रॉस रिटर्न मिला। इस साल यानी 2024 में भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 5 सीरीज मैच्योर होने जा रहे हैं। अब एक-एक कर इनके बारे में जानते हैं :

 SGB (2016-I)

वर्ष 2016 की पहली सीरीज यानी देश का दूसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 8 फरवरी 2016 को 2,600 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 28,69,973 यूनिट की खरीद की गई थी।  जबकि बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 2,49,806 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 8 फरवरी 2024 को मैच्योर होगा।

NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,271.69 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 35.75 रुपये मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड (current yield) 1.14 फीसदी है।

SGB (2016-I)

Issue Date:  FEB 08, 2016

Issue price/unit:  Rs 2,600

Number of units subscribed (in grams): 28, 69,973

Number of units redeemed (Premature redemption in grams):  2, 49,806

Maturity Date: FEB 08, 2024

LTP (on NSE): 6,271.69

Interest/Coupon rate: 2.75 percent

Current yield: 1.14 percent

SGB (2016-II)

वर्ष 2016 की दूसरी सीरीज यानी देश का तीसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 29 मार्च 2016 को 2,916 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 11,19,741 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 96,296 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 29 मार्च 2024 को मैच्योर होगा।

Gold ETF 2023: सोने ने दिया 15 फीसदी का रिटर्न, लेकिन ग्लोबल लेवल पर लगातार तीसरे साल गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा

NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,320 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 40.1 रुपये मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.26 फीसदी है।

SGB (2016-II)

Issue Date:  MAR 29, 2016

Issue price/unit:  Rs 2,916

Number of units subscribed (in grams): 11, 19,741

Number of units redeemed (Premature redemption in grams):  96,296

Maturity Date: MAR 29, 2024

LTP (on NSE): 6,320

Interest/Coupon rate: 2.75 percent

Current yield: 1.26 percent

SGB (2016-17 Series I)

वर्ष 2016-17 की पहली सीरीज यानी देश का चौथा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 5 अगस्त 2016 को 3,119 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 29,53,025 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 1,87,883 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं।  यह गोल्ड बॉन्ड 5 अगस्त 2024 को मैच्योर होगा। फाइनल रिडेम्प्शन से पहले इस बॉन्ड को बेचने यानी प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका बॉन्ड धारकों को 5 फरवरी 2024 को मिलेगा।

NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,282.53 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 42.89 रुपये मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.36 फीसदी है।

SGB (2016-17 Series I)

Issue Date:  AUG 05, 2016

Issue price/unit:  Rs 3,119

Number of units subscribed (in grams): 29, 53,025

Number of units redeemed (Premature redemption in grams):  1, 87,883

Maturity Date: AUG 05, 2024

LTP (on NSE): 6,282.53

Interest/Coupon rate: 2.75 percent

Current yield: 1.36 percent

SGB (2016-17 Series II)

वर्ष 2016-17 की दूसरी सीरीज यानी देश का पांचवां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 30 सितंबर 2016 को 3150 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 26,15,800 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 2,05,298 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 30 सितंबर 2024 को मैच्योर होगा। फाइनल रिडेम्प्शन से पहले इस बॉन्ड को बेचने यानी प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका बॉन्ड धारकों को 30 मार्च 2024 को मिलेगा।

Central Banks Gold Buying: सेंट्रल बैंकों की खरीदारी बढ़कर 2023 में 886 टन तक पहुंची, RBI ने खरीदा या बेचा?

NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,307.99 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 43.32 रुपये बतौर ब्याज मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.37 फीसदी है।

SGB (2016-17 Series II)

Issue Date:  SEP 30, 2016

Issue price/unit:  Rs 3,150

Number of units subscribed (in grams): 26, 15,800

Number of units redeemed (Premature redemption in grams):  2, 05,298

Maturity Date: SEP 30, 2024

LTP (on NSE): 6,307.99

Interest/Coupon rate: 2.75 percent

Current yield: 1.37 percent

SGB (2016-17 Series III)

वर्ष 2016-17 की तीसरी सीरीज यानी देश का छठा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 17 नवंबर 2016 को 3,007 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 35,98,055 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 2,23,073 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 17 नवंबर 2024 को मैच्योर होगा। फाइनल रिडेम्प्शन से पहले इस बॉन्ड को बेचने यानी प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका बॉन्ड धारकों को 17 मई 2024 को मिलेगा।

NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,265 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 37.59 रुपये मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.19 फीसदी है।

SGB (2016-17 Series III)

Issue Date:  NOV 17, 2016

Issue price/unit:  Rs 3,007

Number of units subscribed (in grams): 35, 98,055

Number of units redeemed (Premature redemption in grams):  2, 23,073

Maturity Date: NOV 17, 2024

LTP (on NSE): 6,265

Interest/Coupon rate: 2.75 percent

Current yield: 1.19 percent

First Published - January 11, 2024 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट