देश का पहला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) पिछले साल 30 नवंबर को मैच्योर हुआ। इस बॉन्ड के फाइनल रिडेम्प्शन से बॉन्ड धारकों को 12.43 फीसदी का सालाना रिटर्न और 157.12 फीसदी ग्रॉस रिटर्न मिला। इस साल यानी 2024 में भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के 5 सीरीज मैच्योर होने जा रहे हैं। अब एक-एक कर इनके बारे में जानते हैं :
SGB (2016-I)
वर्ष 2016 की पहली सीरीज यानी देश का दूसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 8 फरवरी 2016 को 2,600 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 28,69,973 यूनिट की खरीद की गई थी। जबकि बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 2,49,806 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 8 फरवरी 2024 को मैच्योर होगा।
NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,271.69 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 35.75 रुपये मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड (current yield) 1.14 फीसदी है।
SGB (2016-I)
Issue Date: FEB 08, 2016
Issue price/unit: Rs 2,600
Number of units subscribed (in grams): 28, 69,973
Number of units redeemed (Premature redemption in grams): 2, 49,806
Maturity Date: FEB 08, 2024
LTP (on NSE): 6,271.69
Interest/Coupon rate: 2.75 percent
Current yield: 1.14 percent
SGB (2016-II)
वर्ष 2016 की दूसरी सीरीज यानी देश का तीसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 29 मार्च 2016 को 2,916 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 11,19,741 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 96,296 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 29 मार्च 2024 को मैच्योर होगा।
NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,320 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 40.1 रुपये मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.26 फीसदी है।
SGB (2016-II)
Issue Date: MAR 29, 2016
Issue price/unit: Rs 2,916
Number of units subscribed (in grams): 11, 19,741
Number of units redeemed (Premature redemption in grams): 96,296
Maturity Date: MAR 29, 2024
LTP (on NSE): 6,320
Interest/Coupon rate: 2.75 percent
Current yield: 1.26 percent
SGB (2016-17 Series I)
वर्ष 2016-17 की पहली सीरीज यानी देश का चौथा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 5 अगस्त 2016 को 3,119 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 29,53,025 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 1,87,883 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 5 अगस्त 2024 को मैच्योर होगा। फाइनल रिडेम्प्शन से पहले इस बॉन्ड को बेचने यानी प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका बॉन्ड धारकों को 5 फरवरी 2024 को मिलेगा।
NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,282.53 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 42.89 रुपये मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.36 फीसदी है।
SGB (2016-17 Series I)
Issue Date: AUG 05, 2016
Issue price/unit: Rs 3,119
Number of units subscribed (in grams): 29, 53,025
Number of units redeemed (Premature redemption in grams): 1, 87,883
Maturity Date: AUG 05, 2024
LTP (on NSE): 6,282.53
Interest/Coupon rate: 2.75 percent
Current yield: 1.36 percent
SGB (2016-17 Series II)
वर्ष 2016-17 की दूसरी सीरीज यानी देश का पांचवां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 30 सितंबर 2016 को 3150 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 26,15,800 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 2,05,298 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 30 सितंबर 2024 को मैच्योर होगा। फाइनल रिडेम्प्शन से पहले इस बॉन्ड को बेचने यानी प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका बॉन्ड धारकों को 30 मार्च 2024 को मिलेगा।
NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,307.99 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 43.32 रुपये बतौर ब्याज मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.37 फीसदी है।
SGB (2016-17 Series II)
Issue Date: SEP 30, 2016
Issue price/unit: Rs 3,150
Number of units subscribed (in grams): 26, 15,800
Number of units redeemed (Premature redemption in grams): 2, 05,298
Maturity Date: SEP 30, 2024
LTP (on NSE): 6,307.99
Interest/Coupon rate: 2.75 percent
Current yield: 1.37 percent
SGB (2016-17 Series III)
वर्ष 2016-17 की तीसरी सीरीज यानी देश का छठा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 17 नवंबर 2016 को 3,007 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट= एक ग्राम) के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस सीरीज के लिए कुल 35,98,055 यूनिट की खरीद की गई थी। बॉन्ड धारक इस बॉन्ड के 2,23,073 यूनिट मैच्योरिटी से पहले अब तक बेच चुके हैं। यह गोल्ड बॉन्ड 17 नवंबर 2024 को मैच्योर होगा। फाइनल रिडेम्प्शन से पहले इस बॉन्ड को बेचने यानी प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का मौका बॉन्ड धारकों को 17 मई 2024 को मिलेगा।
NSE पर फिलहाल यह बॉन्ड 6,265 के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। इस बॉन्ड पर 2.75 फीसदी ब्याज यानी प्रति छह महीने 37.59 रुपये मिलता है। इस तरह से इस बॉन्ड पर करेंट यील्ड 1.19 फीसदी है।
SGB (2016-17 Series III)
Issue Date: NOV 17, 2016
Issue price/unit: Rs 3,007
Number of units subscribed (in grams): 35, 98,055
Number of units redeemed (Premature redemption in grams): 2, 23,073
Maturity Date: NOV 17, 2024
LTP (on NSE): 6,265
Interest/Coupon rate: 2.75 percent
Current yield: 1.19 percent