facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Gold ETF 2023: सोने ने दिया 15 फीसदी का रिटर्न, लेकिन ग्लोबल लेवल पर लगातार तीसरे साल गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 14.7 बिलियन डॉलर (244.4 टन) घटा।

Last Updated- January 24, 2024 | 5:56 PM IST
Gold surges past $3,100 as US tariffs

गोल्ड ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 2023 के दौरान 15 फीसदी का रिटर्न दिया। अमेरिका में ब्याज दरों में तेजी के माहौल में गोल्ड का यह प्रदर्शन नि:संदेह मायने रखता है। सेंट्रल बैंकों की तरफ से सोने की हो रही जबरदस्त खरीदारी और जियो पॉलिटिकल टेंशन सोने की कीमतों के लिए सबसे ज्यादा मददगार रहे लेकिन इन्वेस्टमेंट डिमांड यानी गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश 2023 के दौरान लगातार तीसरे वर्ष घटा।

इससे पहले जब 2020 में सोने ने रिकॉर्ड बनाया था तो कीमतों को सबसे ज्यादा सपोर्ट इन्वेस्टमेंट डिमांड से मिला था। लेकिन 2023 में स्थिति अलग रही। कीमतों में तूफानी तेजी के बावजूद इन्वेस्टमेंट डिमांड सुस्त पड़ी रही। मार्च-मई 2023 की अवधि को निकाल दें तो अप्रैल 2022 से इन्वेस्टमेंट डिमांड लगातार नेगेटिव जोन में है।

ज्यादातर जानकार मानते हैं कि सोने की कीमतों में तेजी बरकरार तभी रह सकती है जब इन्वेस्टमेंट डिमांड रफ्तार पकड़ ले।

2023 के दौरान कहां तक पहुंची गोल्ड की कीमतें

सोने (gold) की कीमतें 4 दिसंबर 2023 को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय मार्केट (global market) में 4 दिसंबर को स्पॉट गोल्ड (spot gold) इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 2,135.39 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया। इसी तरह यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स भी 2,152.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचा। जबकि इजरायल पर हमास के हमले से ठीक एक दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1,809.50 डॉलर प्रति औंस के अपने 7 महीने के निचले स्तर तक चला गया था।

Central Banks Gold Buying: सेंट्रल बैंकों की खरीदारी बढ़कर 2023 में 886 टन तक पहुंची, RBI ने खरीदा या बेचा?

घरेलू बाजार में 4 दिसंबर 2023 को इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क फरवरी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट एमसीएक्स (MCX) पर बढ़कर 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गया था। अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट तो इससे भी आगे जाकर आज 64,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई तक चला गया था।

हालांकि उसके बाद कीमतें नीचे आ गई हैं। फिलहाल घरेलू बाजार में सोना 62,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2,035 डॉलर प्रति औंस के भाव पर है।

किस एसेट क्लास ने 2023 में  दिया कितना रिटर्न  

<p class="medium-text">*As of 31 December 2023. Annual returns calculated using the last available value for the year in USD of MSCI US Total Return Index, MSCI World ex US Total Return Index, LBMA Gold Price PM, MSCI EM Total Return Index, Bloomberg Barclays US Bond Aggregate, ICE BofA US 3-Month Treasury Bills, Bloomberg Barclays Global Treasury ex US, Bloomberg Commodity Total Return Index.</p>

(Source: Bloomberg, ICE Benchmark Administration, World Gold Council)

Gold ETF में आउटफ्लो लगातार तीसरे साल रहा जारी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर लगातार सातवें महीने  दिसंबर के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) जारी रही।

इससे पहले 2020 में जब सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया था, गोल्ड ईटीएफ में निवेश 49.4 बिलियन डॉलर (892.1 टन) बढ़ा था। हालांकि उसके बाद 2021 और 2022 में यह क्रमश: 8.9 बिलियन डॉलर (188.8 टन) और 2.9 बिलियन डॉलर (109.5) टन घटा। कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान गोल्ड ईटीएफ से कुल 14.7 बिलियन डॉलर (244.4 टन) की निकासी हुई।

Gold ETF flows year-wise (tonnes/ USD)

2023: -14.7 बिलियन डॉलर (-244.4 टन)

2022: -2.9 बिलियन डॉलर (-109.5)

2021: -8.9 बिलियन डॉलर (-188.8 टन)

2020: +49.4 बिलियन डॉलर (+892.1 टन)

2019: +19.6 बिलियन डॉलर (+403.6 टन)

2018: +3.9 बिलियन डॉलर (+70.2 टन)

(Source: World Gold Council)

दिसंबर के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ से 1.1 बिलियन डॉलर (9.6 टन सोने की वैल्यू के बराबर) की निकासी हुई जबकि नवंबर में 0.9 बिलियन डॉलर (9.4) की निकासी की गई थी। अक्टूबर, सितंबर, अगस्त, जुलाई और जून के दौरान क्रमश: 2.1 बिलियन डॉलर (36.5 टन), 3.2 बिलियन डॉलर (58.7 टन), 2.5 बिलियन डॉलर (45.7 टन), 2.3 बिलियन डॉलर (34.7 टन) और 3.7 बिलियन डॉलर (55.9 टन) की निकासी की गई थी।

RBI ने तय कर दिया है ब्याज, क्या इस सरकारी बॉन्ड में निवेश करना होगा बेहतर?

इससे पहले मई में गोल्ड ईटीएफ में 1.7 बिलियन डॉलर (19.3 टन सोने) का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ था। मार्च और अप्रैल में भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश क्रमश: 1.9 बिलियन (32.1 टन) और 0.8 बिलियन डॉलर (15.4 टन) बढ़ा था। हालांकि इससे पहले अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक लगातार 11 महीने गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा था। इस तरह से देखें तो कैलेंडर ईयर 2023  में 3 महीने छोड़कर बाकी 9 महीनों के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश घटा।

आउटफ्लो के मामले में कौन देश रहे आगे

आउटफ्लो के मामले में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और कनाडा सबसे आगे रहे। यूएस में गोल्ड ईटीएफ से 2023 के दौरान 4322.5 मिलियन डॉलर (79.5 टन) की निकासी की गई। जबकि ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और कनाडा में गोल्ड ईटीएफ से क्रमश: 4890.5 मिलियन डॉलर  (-79.4 टन), 4,124.3 मिलियन डॉलर (65.6 टन), 1598.8 मिलियन डॉलर  (21.3 टन), और 689.1 मिलियन डॉलर (11.7 टन) की निकासी की गई।

अमेरिका : -4322.5 मिलियन डॉलर (-79.5 टन)

ब्रिटेन: -4890.5 मिलियन डॉलर  (-79.4 टन)

जर्मनी: -4,124.3 मिलियन डॉलर (-65.6 टन)

स्विट्जरलैंड: -1598.8 मिलियन डॉलर  (-21.3 टन)

कनाडा: -689.1 मिलियन डॉलर (-11.7 टन)

(Source: World Gold Council)

इनफ्लो के मामले में कौन देश आगे

इनफ्लो के मामले में चीन, जापान, भारत और तुर्किये अग्रणी रहे। चीन में गोल्ड ईटीएफ से 2023 के दौरान 654.1 मिलियन डॉलर (10 टन) का निवेश बढा। जबकि जापान, भारत और तुर्किये में गोल्ड ईटीएफ में क्रमश: 325.2 मिलियन डॉलर (5.1 टन), 295.3 (4.1 टन) और 165.3 (2.7 टन) का निवेश आया।

चीन: +654.1 मिलियन डॉलर (+10 टन)

जापान: +325.2 मिलियन डॉलर (+5.1 टन)

भारत: +295.3 (+4.1 टन)

तुर्किये: +165.3 (+2.7 टन)

भारत में कैसी रही इन्वेस्टमेंट डिमांड

भारत में गोल्ड ईटीएफ में दिसंबर के दौरान निवेश 3.9 मिलियन डॉलर (0.1 टन) बढ़ा। होल्डिंग के मामले में यह पिछले महीने के मुकाबले 0.1 फीसदी ज्यादा है। जबकि पूरे 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 295.3 मिलियन डॉलर (4.1 टन) बढ़ा। वर्ष 2023 के अंत में भारत में गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग 42.2 टन पर पहुंच गई । जबकि गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनजमेंट (AUM) बढ़कर 3.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया।  इसी अवधि के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 10.9 फीसदी (4.1 टन सोने की वैल्यू के बराबर) बढ़ा ।

भारत (Year to date 31 December, 2023)

AUM (US$bn): 3.2

Fund Flows (US$mn): 295.3

Holdings (tonnes): 42.2

Demand change (tonnes): 4.1

Demand change(% of holdings): 10.9

(Source: World Gold Council)

टॉप और बॉटम के 10-10 फंड

Top 10 fund flows (Year to date 31 December, 2023)

Fund Country Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
Invesco Physical Gold GBP Hedged ETC UK 1,029.1 17.7 16.6
1,558.5%
ZKB Gold ETF ‡ Switzerland 738.4 171.4 13.8
8.7%
Raiffeisen ETF – Solid Gold Reliable and Traceable Switzerland 513.4 10.5 8.5
422.0%
SPDR Gold MiniShares Trust US 483.8 96.0 7.6
8.6%
Huaan Yifu Gold ETF China P.R. Mainland 353.7 29.0 5.4
22.8%
Japan Physical Gold ETF Japan 325.2 30.3 5.1
20.1%
Istanbul Gold Exchange Traded Fund Turkey 165.3 3.8 2.7
227.0%
E Fund Gold Tradable Open-end Securities Investment Fund China P.R. Mainland 139.3 10.2 2.2
27.3%
Goldman Sachs Physical Gold ETF US 136.1 9.4 1.9
25.9%
Guotai Gold ETF China P.R. Mainland 124.6 4.0 1.9
94.3%

Bottom 10 fund flows (Year to date 31 December, 2023)

Fund Country Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
Amundi Physical Gold ETC France -689.1 59.8 -11.7
-16.4%
Gold Bullion Securities Ltd UK -1,071.3 41.4 -17.0
-29.1%
Invesco Physical Gold ETC UK -1,725.8 223.0 -28.9
-11.5%
SPDR Gold Shares US -1,967.3 878.8 -38.5
-4.2%
Swisscanto ETF Precious Metal Physical Gold CHF A Switzerland -1,548.1 -24.6
-100.0%
WisdomTree Physical Gold UK -877.6 67.0 -14.3
-17.6%
Xetra-Gold Germany -2,070.7 198.7 -32.3
-14.0%
Xtrackers Physical Gold Euro Hedged ETC Germany -703.6 19.3 -10.9
-36.1%
iShares Gold Trust US -2,966.3 398.5 -50.2
-11.2%
iShares Physical Gold ETC UK -1,593.4 206.8 -26.3
-11.3%

(Source: World Gold Council)

First Published - January 10, 2024 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट