Central Banks Gold Buying: सोने की कीमतों को 2023 के दौरान केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से जबरदस्त सपोर्ट मिला। इसी खरीदारी ने कीमतों को उस समय सबसे ज्यादा सहारा दिया जब अमेरिका में ब्याज दरों में तेजी के माहौल में यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) नई ऊंचाई छू रहे थे। दिसंबर की शुरुआत में तो सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 2,100 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल गई जबकि घरेलू बाजार में सोना 64 हजार के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2023 के दौरान दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से नेट 44 टन सोने की खरीद की गई। अक्टूबर के मुकाबले यह तकरीबन 5 फीसदी ज्यादा है। केंद्रीय बैंकों ने अक्टूबर के दौरान कुल 42 टन सोना खरीदा था। जनवरी- नवंबर के मंथली एवरेज 36 टन से भी यह 22 फीसदी ज्यादा है। यदि साल के पहले 11 महीनों (जनवरी-अक्टूबर) की बात करें तो इस दौरान केंद्रीय बैंकों की खरीद बढ़कर 886 टन तक जा पहुंची है।
Gold ETF in India: गोल्ड ईटीएफ में लोगों ने जमकर लगाया पैसा, 2023 में निवेश 5 गुना से ज्यादा बढ़ा
मौजूदा कैलेंडर ईयर (2023) की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान केंद्रीय बैंकों की तरफ से नेट 337.1 टन सोने की खरीद की गई थी। तीसरी तिमाही के दौरान सोने की खरीदारी का यह दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड था। इससे पहले तीसरी तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी केंद्रीय बैंकों की तरफ से पिछले कैलेंडर ईयर (2022) के दौरान की गई थी। पिछले कैलेंडर ईयर की समान तिमाही के दौरान रिकॉर्ड 459 टन नेट सोने की खरीद की गई थी।
पहली और दूसरी तिमाही के दौरान क्रमश 287.69 टन और 174.79 टन सोने की खरीद की गई थी।
खरीदारी के मामले में कौन देश रहे आगे
नवंबर में सबसे ज्यादा खरीदारी तुर्किए के केंद्रीय बैंक की तरफ से की गई। तुर्किए के केंद्रीय बैंक ने इस दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 25 टन का इजाफा किया। इस तरह से साल के 11 महीनों में तुर्किए की खरीदारी बढ़कर 149 टन तक जा पहुंची है। वहीं तुर्किए का कुल गोल्ड रिजर्व बढ़कर 523 टन तक पहुंच गया है। हालांकि तुर्किए का केंद्रीय बैंक इस साल नवंबर तक 19 टन आउटफ्लो के साथ नेट सेलर रहा है। तुर्किए के केंद्रीय बैंक की तरफ से दूसरी तिमाही के दौरान 132 टन सोने की निकासी की गई। जबकि पहली और तीसरी तिमाही के दौरान क्रमश: 30.21 टन और 39.22 टन सोने की खरीदारी की गई थी।
Sovereign Gold Bond: सब्सक्रिप्शन के मामले में 66वें गोल्ड बॉन्ड ने बनाया रिकॉर्ड!
नवंबर में कुल 19 टन सोने की खरीदारी के साथ पोलैंड दूसरे पायदान पर है। इस साल नवंबर तक नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड की खरीदारी 130 टन बढ़कर 359 टन तक पहुंच गई है। इससे पहले नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड की तरफ से अक्टूबर में 6 टन सोने की खरीदारी की गई थी। नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड की तरफ से सितंबर और जून तिमाही के दौरान क्रमश: नेट 57 टन और 48 टन सोने की खरीदारी की गई थी।
(Source: World Gold Council)
तीसरे पायदान पर रहा है चीन का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC)। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने इस दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 12 टन का इजाफा किया। इस तरह से साल के 11 महीनों में चीन की खरीदारी बढ़कर 216 टन तक जा पहुंची है। यह लगातार 13वां महीना है जब चीन का केंद्रीय बैंक नवंबर में सोने का नेट खरीदार रहा। नवंबर के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,226.4 टन तक पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 4.3 फीसदी है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अक्टूबर में अपने गोल्ड रिजर्व में 23 टन का इजाफा किया था। जबकि मार्च, जून और सितंबर तिमाही में अपने गोल्ड रिजर्व में क्रमश: 58 टन, 45 टन और 78 टन सोना जोड़ा।
भारत ने खरीदा या बेचा?
भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) की तरफ से नवंबर में न तो खरीदारी और न ही बिक्री की गई। नवंबर के अंत तक भारत का गोल्ड रिजर्व 2,226.4 टन रहा जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 8.6 फीसदी है। इससे पहले अक्टूबर में आरबीआई की तरफ से 3 टन सोने की खरीद की गई थी। जबकि आरबीआई (RBI) ने पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान क्रमश: 7.27 टन, 2.80 टन और 9.21 टन सोना खरीदा। इस तरह से देखें तो इस साल नवंबर तक भारत ने अपने गोल्ड रिजर्व में 22.28 टन का इजाफा किया है।
आउटफ्लो के मामले में कौन देश सबसे आगे
आउटफ्लो के मामले में उज्बेकिस्तान नवंबर में अग्रणी रहा। उज्बेकिस्तान के केंद्रीय बैंक की तरफ से नवंबर के दौरान 11 टन गोल्ड की निकासी की गई।
गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया के 10 सबसे बड़े देश
Country Gold Reserves ( in tonnes) % of Total Reserves
United States 8113.5 69.6
Germany 3,532.6 68.7
Italy 2,451.8 65.5
France 2436.9 67.1
Russian Fed 2332.7 25.7
China 2226.4 4.3
Switzerland 1040 8.4
Japan 846 4.4
India 803.6 8.6
Netherlands 612.5 57.9
Source: IMF (data taken from IFS Jan 2024 Edition)