RuPay Select Debit Card: रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड 1 अप्रैल, 2025 से नए बेनेफिट ऑफर करेगा, जिसमें यात्रा (travel), फिटनेस (fitness) और स्वास्थ्य (health) से जुड़े कई फायदे शामिल होंगे। इस कार्ड की मुख्य सुविधाओं में लाउंज एक्सेस प्रोग्राम शामिल है, जिसके तहत कार्डहोल्डर्स को हर तिमाही में एक बार घरेलू हवाईअड्डे के लाउंज में जाने और साल में दो बार अंतरराष्ट्रीय लाउंज का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, कार्डहोल्डर्स को ₹10 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मिलेगा, लेकिन इसके लिए दुर्घटना से पहले 30 दिनों के भीतर कम से कम एक RuPay लेनदेन करना अनिवार्य होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 25 फरवरी 2025 को जारी एक सर्कुलर में इन बदलावों की घोषणा की।
फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस– RuPay सेलेक्ट डेबिट कार्डहोल्डर्स हर तिमाही (3 महीने) में एक घरेलू लाउंज और साल में दो अंतरराष्ट्रीय लाउंज विजिट कर सकते हैं। हालांकि यह ऑफर पर कुछ नियमों और शर्तों लागू है।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा– दुर्घटनाजनित मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता पर ₹10 लाख तक का बीमा, बशर्ते दुर्घटना से पहले 30 दिनों के भीतर कम से कम एक RuPay लेनदेन किया गया हो।
जिम मेंबरशिप– हर तिमाही में एक मुफ्त जिम मेंबरशिप, जिसमें 90 दिन का होम वर्कआउट या 30 दिन की ऑफलाइन जिम सेशन का विकल्प मिलेगा।
हेल्थ चेक-अप और गोल्फ बेनिफिट्स– हर तिमाही में एक मुफ्त हेल्थ चेक-अप पैकेज, साथ ही एक फ्री गोल्फ क्लास या गोल्फ राउंड का लाभ।
Also read: बीमा कंपनियों के लिए बड़ा गेमचेंजर! अब इक्विटी डेरिवेटिव से मिलेगा निवेश सुरक्षा कवच
इन सुविधाओं का एनुअल प्राइस ₹2,500 प्रति कार्ड तय किया गया है, जिसे बैंकों से तिमाही आधार पर रिपोर्ट किए गए RuPay Select Debit Cards के अनुसार वसूला जाएगा।
जिम और गोल्फ– कुल कार्ड बेस का 1%
हेल्थ चेक-अप और OTT सब्सक्रिप्शन– कुल कार्ड बेस का 2%
स्पा और लाउंज एक्सेस– कुल कार्ड बेस का 3%
बैंक विजिट की संख्या को कंट्रोल कर सकते हैं, और यदि निर्धारित सीमा से ज्यादा उपयोग होता है, तो अतिरिक्त फीस देना होगा।
कार्डहोल्डर्स अपने लाभ RuPay Select पेज (https://www.rupay.co.in/our-cards/rupay-debit/rupay-select) पर जाकर रिडीम कर सकते हैं।
पूरा नाम
कार्ड का प्रकार और नाम
कार्ड नंबर के पहले 6 या 8 अंक और आखिरी 4 अंक
मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस
स्थान
पासवर्ड (इच्छानुसार)
रजिस्ट्रेशन के बाद, ग्राहक अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं और उपलब्ध लाभों का उपयोग कर सकते हैं।
लाभ प्राप्त करने के लिए, कार्डहोल्डर्स को अपने RuPay Select Debit Card से ₹1 का लेनदेन पूरा करना होगा। इसके बाद, कूपन डिटेल्स ईमेल के जरिए 24-48 घंटे में भेजी जाएंगी।
स्पा और हेल्थ चेक-अप बुकिंग: स्पा और हेल्थ चेक-अप के लिए RuPay Select सपोर्ट टीम से फोन या ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी।