बीते कुछ दिनों से शेयर मार्केट का हाल खास्ता चल रहा है जिसके चलते निवेशकों के हजारों-करोड़ रुपए डूब चुके हैं। इसके चलते लोग अब SIP में निवेश करने से घबरा रहे हैं क्योंकि उसमें भी कई लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। अब एक बार फिर कई लोग सुरक्षित निवेश और बाजार के उतार चढ़ाव से बचने के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring deposit) के बारे में सोच रहे हैं। आज हम कैलकुलेशन के माध्यम से जानेंगे कि अगर हम देश के पांच सबसे बड़े बैंक में हर महीने 10,000 रुपये की RD करवाते हैं तो पांच साल बाद हमें कितना रिटर्न मिलेगा। साथ ही हम इसमें यह जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सा बैंक RD पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अभी 5 साल तक की RD पर रेगुलर कस्टमर को 6.50% ब्याज और सीनियर सिटीजन को 7% का ब्याज देता है।
इस हिसाब से अगर रेगुलर कस्टमर हर महीने 10,000 रुपये की RD भारतीय स्टेट बैंक में करवाते हैं तो उन्हें 5 साल बाद कुल 7,10,568 रुपए मिलेंगे, जिसमें से 1,10,568 रुपए ब्याज के तहत मिलेगें। वहीं अगर सीनियर सिटीजन इतनी ही राशि हर महीने 5 साल के लिए RD के तहत जमा करते हैं तो उन्हें 5 साल के बाद कुल 7,20,105 रुपए मिलेंगे, जिसमें से 1,20,105 रुपए ब्याज के तहत मिलेंगे।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक HDFC बैंक 5 साल की RD पर रेगुलर कस्टमर को 7% का ब्याज दे रहा है जबकि सीनियर सिटीजन को 7.50% दे रहा है।
इस हिसाब से अगर रेगुलर कस्टमर HDFC बैंक में 5 साल के लिए 10,000 रुपए महीने RD करवाते हैं तो उन्हें 5 साल बाद 7,19,194 रुपए मिलेंगे। इसमें से 1,19,194 रुपए ब्याज के तहत मिलेंगे। वही सीनियर सिटीजन अगर इतनी ही धनराशि 5 साल के लिए हर महीने RD करवाते हैं तो उन्हें समय पूरा होने पर कुल 7,28,755 रुपए मिलेंगे। इसमें से 1,28,755 रुपए ब्याज के तहत मिलेंगे।
प्राइवेट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़े बैंक भी 5 साल की RD पर रेगुलर कस्टमर को 7% का ब्याज दे रहा है जबकि सीनियर सिटीजन को 7.50% का ब्याज दे रहा है।
यहां अगर रेगुलर कस्टमर 10,000 हजार रुपए हर महीने जमा करते हैं तो उन्हें 5 साल बाद कुल 7,19,327 रुपए मिलेंगे जिसमें से 1,19,327 रुपए ब्याज के तहत मिलेंगे। जबकि अगर सीनियर सिटीजन यह हर महीने 10,000 रुपए की RD करवाते हैं तो उन्हें 5 साल बाद कुल 7,28,897 रुपए मिलेंगे, जिसमें से 1,28,897 रुपए ब्याज के तहत मिलेंगे।
प्राइवेट सेक्टर का एक और बैंक कोटक महिंद्रा बैंक 5 साल की अवधि के लिए रेगुलर कस्टमर को 6.20% जबकि सीनियर सिटीजन को 6.70% का ब्याज दर दे रहा है।
अगर रेगुलर कस्टमर यहां 10,000 रुपए महीने 5 साल के लिए जमा करते उन्हें 5 साल बाद कुल 7,04,327 रुपए मिलेंगे, जिसमें से 1,04,327 रुपए ब्याज के तहत मिलेंगे। वहीं सीनियर सिटीजन अगर 5 साल के लिए इतनी ही धनराशि हर महीने के लिए जमा करते हैं तो समय पूरा होने पर सीनियर सिटीजन को कुल 7,13,658 रुपए मिलेंगे, जिसमें से 1,13,658 रुपए ब्याज के तहत होंगे।
सरकारी क्षेत्र का बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा रेगुलर कस्टमर को 5 साल के समय के लिए 6.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दे रहा है जबकि सीनियर सिटीजन को 7.15 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दे रहा है।
अगर रेगुलर कस्टमर यहां 5 साल के लिए 10,000 रुपए प्रत्येक महीने जमा करते हैं तो समय पूरा होने पर उन्हें 7,09,908 रुपए मिलेंगे। इसमें से 1,09,908 रुपए ब्याज के तहत मिलेंगे। इसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन उतनी ही धनराशि इतने ही समय के लिया यहां जमा करते हैं तो समय पूरा होने पर उन्हें कुल 7,22,183 रुपए मिलेंगे जिसमें से 1,22,183 रुपए ब्याज के तहत मिलेंगे।
अब यहां हमें एक चीज समझने की जरूरत है। जैसा कि आप ऊपर देख पा रहे हैं कि कुछ बैंक में समान ब्याज दर होने के बावजूद समय पूरा होने पर मिलने वाली राशि में थोड़ा अंतर है। दरअसल अगर आप किसी तिमाही के बीच में RD खोलते हैं, तो उस तिमाही के बाकी महीनों के लिए साधारण ब्याज लगाया जाता है। जब नई तिमाही शुरू होती है, तो चक्रवृद्धि ब्याज लागू किया जाता है।
इसी वजह से, अगर कोई खुद से गणना करें और बैंक द्वारा दी गई परिपक्वता राशि की तुलना करे, तो उसमें थोड़ा सा अंतर हो सकता है।
(डिस्कलेमर: यहां दी गई ब्याज दर बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है और साथ ही बैंक के कैलकुलेटर से ही ये आंकड़ा निकाला गया है। बाद में आंकड़ों में थोड़ा बदलाव हो सकता है। साथ ही यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)