Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को वायु गुणवत्ता और खराब हो गई। कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया और ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह ठंड के साथ हल्की कोहरे की परत छा गई, जिससे प्रदूषक धरातल के करीब फँस गए।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे बावना में AQI सबसे ज्यादा 435 रिकॉर्ड किया गया, जबकि NSIT द्वारका में यह सबसे कम 313 रहा।
अन्य प्रमुख क्षेत्रों में AQI इस प्रकार था:
आनंद विहार: 428 (गंभीर)
चांदनी चौक: 390
आरके पुरम: 397
आईटीओ: 384
पंजाबी बाग: 411
पटपड़गंज: 401
पुसा: 360
द्वारका सेक्टर-8: 386
पड़ोसी क्षेत्रों में भी हालत ठीक नहीं रही:
नोएडा: 396 (बहुत खराब, गंभीर के करीब)
ग्रेटर नोएडा: 380 (बहुत खराब)
गाजियाबाद: 426 (गंभीर)
शनिवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 370 रहा, जो कि स्वस्थ लोगों के लिए भी हानिकारक माना जाता है। शहर के 38 कार्यरत मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 11 में ‘गंभीर’ स्तर दर्ज किया गया।
CPCB के अनुसार AQI की श्रेणियां इस प्रकार हैं:
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: मध्यम
201–300: खराब
301–400: बहुत खराब
401–500: गंभीर
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बदलाव किया है। इसके तहत अब प्रदूषण बढ़ते ही जल्दी कार्रवाई की जा सकेगी।
मुख्य बदलाव:
Stage IV के कड़े कदम अब Stage III में आए, जिससे राज्यों को तय करने की छूट है कि निजी, सरकारी और निगम कार्यालय 50% क्षमता पर काम करें, जबकि केंद्र वर्क-फ्रॉम-होम आदेश दे सकता है।
Stage III के उपाय अब Stage II में आए, जिसमें दिल्ली और आसपास के जिलों में स्टैगर ऑफिस टाइमिंग लागू होगी।
Stage II के कदम अब Stage I में आए, जिसमें बिजली आपूर्ति, ट्रैफिक सिंक्रोनाइजेशन, प्रदूषण अलर्ट और सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करना शामिल है।
CAQM के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने निजी कार्यालयों में सिर्फ 50% कर्मचारियों को ऑन-साइट काम करने का आदेश दिया है। सरकारी और MCD कार्यालयों में स्टैगर टाइमिंग फरवरी 2025 तक लागू है।
एनसीआर में यूपी सरकार ने नोएडा और गाज़ियाबाद में डीजल ऑटो रिक्शा पर बैन लगा दिया है। दिसंबर 2025 के बाद यह बैन पूरे यूपी क्लस्टर में लागू होगा। बागपत में जनवरी 2026 से पूरी तरह प्रतिबंध होगा।
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और प्रदूषण बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा, –1.5°C से 1.5°C के बीच। इसके बाद तापमान –1.6°C से –3°C तक गिर सकता है।
23 नवंबर की सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है और अगले कुछ दिनों में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा। दिन में मौसम सामान्य रहेगा। रविवार को अधिकतम तापमान 25°C से 27°C और न्यूनतम 10°C से 12°C के बीच रहने की संभावना है।