भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डीएमई डेवलपमेंट लिमिटेड (डीएमईडीएल) आने वाले सप्ताह में 15,899 करोड़ रुपये में से 5,975 करोड़ रुपये के सूचीबद्ध गैर परिवर्तनीय डिबेंचर को वापस खरीदने की योजना बना रही है।
यह कंपनी पहले भी 9,924 करो़ड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड पहले ही खरीद चुकी है। यह पुनर्खरीद करने के लिए इंतजाम एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने किया था। एनएचएआई की पूर्ण स्वामित्व वाली डीएमई डेवलपमेंट दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे लिए धन मुहैया कराने, निर्माण और संचालन लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) है। इसे क्रिसिल, केयर और इंडिया रेटिंग्स ने एएए रेटिंग दी थी।
कंपनी को ऐसे बनाया गया है कि यह धन जुटाने की भूमिका निभाए। हालांकि एनएचएआई के पास रियायत व समझौतों को लागू करने के अनुरूप निर्माण, संचालन और टोल लेने की जिम्मेदारी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अधिशेष राशि होने के कारण बॉन्ड को फिर से खरीदने के विकल्प को अपनाया है।
डीएमईडीएल दिसंबर, 2024 में 10 साल की परिपक्वता की अवधि वाले कुल 775 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए थे। इसमें 500 करोड़ रुपये के आधार और 275 करोड़ रुपये के ग्रीन शू बॉन्ड थे। बॉन्ड ऐसे समय पर वापस खरीदे जाने हैं जब कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट के फिर से मजबूत होने के संकेत आ रहे हैं।