facebookmetapixel
बुजुर्गों से चलेगा 25% फार्मा बाजार, लंबी होती जिंदगी और घटती जन्मदर से आया बदलावCOP30: खोखले वादों का पुलिंदा, काम की चीजें रहीं गायबछोटे गांव से निकल कर भारत के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी तकअगले दशक में खुदरा निवेश में नजर आएगी ग्रोथबैजू के खिलाफ फैसले की राह में बड़ी चुनौतियांबढ़ेगी श्रम लागत परियोजनाएं पूरी करने में होगी देर: उद्योगबैंकों ने जमा प्रमाणपत्रों से 55 हजार करोड़ रुपये जुटाएडीएमईडीएल का ₹5,975 करोड़ का बॉन्ड बायबैक ऐलान, मजबूत होगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट फंडिंग मॉडलडेरिवेटिव + इक्विटी + डेट… टाटा MF का नया विशेष निवेश फंड लॉन्च30 साल में 6वां सबसे लंबा इंतजार… आखिर कब तोड़ेगा निफ्टी अपना हाई?

डीएमईडीएल का ₹5,975 करोड़ का बॉन्ड बायबैक ऐलान, मजबूत होगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट फंडिंग मॉडल

कंपनी पहले भी 9,924 करो़ड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड पहले ही खरीद चुकी है। यह पुनर्खरीद करने के लिए इंतजाम एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने किया था।

Last Updated- November 24, 2025 | 8:49 AM IST
JSW infrastructure share price

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डीएमई डेवलपमेंट लिमिटेड (डीएमईडीएल) आने वाले सप्ताह में 15,899 करोड़ रुपये में से 5,975 करोड़ रुपये के सूचीबद्ध गैर परिवर्तनीय डिबेंचर को वापस खरीदने की योजना बना रही है।

यह कंपनी पहले भी 9,924 करो़ड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड पहले ही खरीद चुकी है। यह पुनर्खरीद करने के लिए इंतजाम एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने किया था। एनएचएआई की पूर्ण स्वामित्व वाली डीएमई डेवलपमेंट दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे लिए धन मुहैया कराने, निर्माण और संचालन लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) है। इसे क्रिसिल, केयर और इंडिया रेटिंग्स ने एएए रेटिंग दी थी।

कंपनी को ऐसे बनाया गया है कि यह धन जुटाने की भूमिका निभाए। हालांकि एनएचएआई के पास रियायत व समझौतों को लागू करने के अनुरूप निर्माण, संचालन और टोल लेने की जिम्मेदारी है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अधिशेष राशि होने के कारण बॉन्ड को फिर से खरीदने के विकल्प को अपनाया है।

डीएमईडीएल दिसंबर, 2024 में 10 साल की परिपक्वता की अवधि वाले कुल 775 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए थे। इसमें 500 करोड़ रुपये के आधार और 275 करोड़ रुपये के ग्रीन शू बॉन्ड थे। बॉन्ड ऐसे समय पर वापस खरीदे जाने हैं जब कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट के फिर से मजबूत होने के संकेत आ रहे हैं।

First Published - November 24, 2025 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट