इस बार गणतंत्र दिवस सोमवार को पड़ने के कारण लोगों को लंबा सप्ताहांत मिल गया है। इसलिए दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में खासकर कॉरपोरेट पेशेवर जयपुर, लोनावाला जैसे करीब के पर्यटन स्थलों पर फुर्सत के पल सुकून से बिताने की योजना बना रहे हैं। देश से बाहर छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए अधिकांश लोग दुबई और दक्षिण पूर्व एशिया का रुख कर रहे हैं।
यात्रा सुविधाओं से जुड़ी फर्म मेकमाईट्रिप के अनुसार छुट्टियां बिताने के लिए गतिविधियां 23 और 24 जनवरी को चरम पर होंगी। बड़े शहरों के लोग अपने आसपास या आसानी से आवाजाही वाले पर्यटन स्थलों का चयन कर रहे हैं। खास कर दिल्ली की भीड़भाड़ से दूर सुकून के कुछ दिन बिताने के लिए कामकाजी लोग खासकर गोवा, जयपुर, ऋषिकेश, मसूरी और उदयपुर में ठोर तलाश रहे हैं। मुंबई से लोनावाला, अलीबाग, महाबलेश्वर और कर्जत पसंदीदा स्थलों के रूप में उभरे हैं।
अमूमन देखा जा रहा है कि अब लंबे सप्ताहांत पर स्थानीय स्तर पर यात्रा मांग बढ़ रही है। पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू स्तर पर यात्रा गतिविधियां 2021 में 67.76 करोड़ से बढ़कर अगस्त 2025 तक 303.59 करोड़ हो गईं। खास बात यह है कि इस वर्ष लोगों को 12 लंबे सप्ताहांत मिलेंगे। इससे घरेलू पर्यटन गतिविधियों के पूरे वर्ष मजबूत बने रहने की उम्मीद है।
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मागो ने कहा, ‘देश से बाहर लोग ऐसे पर्यटन केंद्रों पर जाना पसंद कर रहे हैं, जहां के लिए वीजा आसानी से मिल जाता है। कई शहरों से सीधी उड़ानों वाले देशों के लिए यात्रा मांग अधिक है। इनमें सबसे आगे थाईलैंड है। वियतनाम में छुट्टियां बिताने वालों की संख्या भी अच्छी-खासी है।’
यात्रा गतिविधियों से जुड़ी वेबसाइट कॉक्स ऐंड किंग्स के बुकिंग रुझानों से पता चलता है कि जनवरी में सामान्य सप्ताहांत के मुकाबले गणतंत्र दिवस के लंबे सप्ताहांत के लिए बुकिंग में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कॉक्स ऐंड किंग्स के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस पर पड़ रहे लंबे सप्ताहांत पर आकस्मिक नहीं, लोग पूरी रणनीति के साथ यात्रा की योजना बना रहे हैं। वे ऐसे पर्यटन स्थलों पर जाना पसंद कर रहे हैं, जहां बिना किसी व्यवधान के आराम से छुट्टियों का आनंद लिया जा सके।’
इस फर्म के अनुसार 25 से 45 आयु वर्ग के कॉर्पोरेट पेशेवरों की ओर से छुट्टियां बिताने के लिए बाहर जाने के लिए बुकिंग में खासी वृद्धि देखी जा रही है। इसके लिए बहुत से लोग अपने परिवार के साथ भी घूमने-फिरने जा रहे हैं। बढ़ती यात्रा गतिविधियों के बीच प्रति बुकिंग औसत खर्च में 15-18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
क्लियरट्रिप पर बस बुकिंग में सालाना आधार पर 1.5 गुना वृद्धि दर्ज की गई है। इसके बुकिंग रुझानों से पता चलता है कि कम दूरी के पर्यटन स्थलों की मांग अधिक है।
क्लियरट्रिप की मुख्य विकास और व्यवसाय अधिकारी मंजरी सिंघल ने कहा, ‘हवाई किराए स्थिर रहने और होटल बुकिंग में वार्षिक आधार पर लगभग तीन गुना वृद्धि के कारण अधिकांश लोग अपने शहर के आसपास के पर्यटन केंद्रों पर जाना पसंद कर रहे हैं।
इस मामले में दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद घरेलू स्तर पर सबसे आगे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्रों में दुबई, बैंकॉक, फुकेत और सिंगापुर शीर्ष मांग पर हैं।’
लक्जरी विला रेंटल फर्म सैफ्रनस्टेज में मांग में सालाना लगभग 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फर्म के संस्थापक देवेंद्र पारुलेकर ने बताया कि महाराष्ट्र के प्रमुख बाजारों में कमरों की बुकिंग 70 प्रतिशत से अधिक हो गई है, जबकि कसौली 50 प्रतिशत से थोड़ा अधिक पर है। गोवा और उत्तराखंड दोनों वर्तमान में लंबे सप्ताहांत के लिए लगभग 50 प्रतिशत का आंकड़ा छूने को तैयार हैं।
अगोडा पर गोवा, पुदुच्चेरी और उदयपुर के अलावा वरकला और ऊटी जैसे लोकप्रिय पर्यटन केंद्रों की मांग शीर्ष 10 में सबसे अधिक है। यहां के लिए यात्रा संबंधी बुकिंग में क्रमशः 188 प्रतिशत और 182 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।